कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी की 2 पंचायतों के हजारों लोगों को अब पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना होगा. जल शक्ति विभाग ने ग्राम पंचायत तलाड़ा और भलान पंचायत में पेयजल योजना के निर्माण कार्य को तेजी से कर रहा,ताकि इसी साल यहां के लोगों को साफ पानी मिल सके.
26 जून 2016 हुआ था शिलान्यास: हालांकि, इस योजना का शिलान्यास 26 जून 2016 हुआ था. 2 साल के अंदर इस पेयजल योजना को पूरा किया जाना था. ऐसे में ग्रामीणों ने कई बार इस परियोजना के कार्य को पूरा करने की मांग भी प्रदेश सरकार के समक्ष रखी थी. अब जल शक्ति विभाग ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
1 करोड़ 12 लाख रुपए आएगी लागत: विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के निर्माण कार्य में 1 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. पेयजल योजना से 2 पंचायतों को इसका फायदा मिलेगा. अब इसी साल के अंत में पेयजल योजना को जनता को समर्पित करने का टारगेट रखा गया है.
50 से ज्यादा गावों को मिलेगा फायदा: जल शक्ति विभाग तलाड़ा और भलान पंचायत के 5 दर्जन से अधिक गांवों को इस योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि इस उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास 26 जून 2016 को स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ने किया था. इस पेयजल योजना का कार्य साल 2018 तक पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी हुई. जिसके चलते उठाऊ पेयजल योजना की अनुमानित लागत भी बढ़ गई. इस योजना के तहत पानी तलाड़ा पुल के पास निर्मित पंप हाउस से मशीनरी से 2 अलग-अलग पंचायतो में निर्मित पेयजल वितरण टैंको में सप्लाई किया जाएगा.
3 टैंक का हो चुका निर्माण: उठाऊ पेयजल योजना में कुल 3 बड़े 2 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक का निर्माण किया जा चुका है. इस पानी की सप्लाई 3 चरण में होगी. पहले चरण में पानी तलाड़ा का फलोहू पंप हाउस तक सप्लाई किया जाएगा. दूसरे चरण में फलोहू पंप हाउस से सोराआगे स्थान पर टैंक का निर्माण किया गया है. उसके बाद तलाड़ा और भलान पंचायत के दर्जनों गांव में यह पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.
इस साल पूरा हो जाएगा काम: जल शक्ति विभाग लारजी के अधिशासी अभियंता रजनीश ओंकार का कहना है कि 2 पंचायतों के सैकड़ों गांवों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी साल के अंत में इस पेयजल योजना का काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है ,ताकि लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पडे़.
ये भी पढ़ें : इस गर्मियों में फिर नहीं बुझ पाएगी खराहल घाटी की प्यास, पेयजल योजना अभी तैयार नहीं, ग्रामीणों को अक्टूबर तक करना होगा इंतजार