ETV Bharat / state

स्पीति की 210 महिलाओं पर दर्ज केस वापस लेगी सुक्खू सरकार, पूर्व मंत्री का विरोध करना पड़ा था महंगा

स्पीति घाटी की 210 महिलाओं पर भाजपा सरकार के समय दर्ज किए गए केस, सुक्खू सरकार वापस लेने जा रही है. लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर प्रदेश की सुक्खू सरकार जल्द ये केस वापस लेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur
Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:23 AM IST

कुल्लू: कोरोना काल के दौरान कोविड नियमों को ताक पर रख जिला लाहौल स्पीति के काजा पहुंचे उस दौरान बीजेपी सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा (Former Minister Ram lal Markanda) का विरोध करने व उन्हें घाटी से वापस लौटाने को लेकर स्पीति घाटी की 210 ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज किए गए केस जल्द खारिज होंगे. लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार जल्द केस वापस लेने जा रही है.

इस संबंध में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से विशेष मुलाकात कर इस मामले में अगामी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्होंने स्पीति घाटी की महिलाओं से ये वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा सरकार के शासनकाल में उन पर बेवजह दर्ज किए गए मामलों को वापस लिया जाएगा. ऐसे में उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

रवि ठाकुर (Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur) ने बताया कि हिमाचल सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से इस संबंध में उन्होंने विस्तार से चर्चा की और जल्द आगामी कार्रवाई करने को लेकर आग्रह भी किया. उन्होंने बताया कि एडवोकेट जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया है की उपायुक्त लाहुल स्पीति के माध्यम से कुछ दस्तावेज मंगवाए जाएंगे. जिसके बाद नियमों के तहत पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में दर्ज किए गए सभी मामलों को वापस लिया जाएगा.

उधर, इस संबंध में एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जब पुरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था और कोविड के नियम सख्ती से लागू करवाए जा रहे थे. वहीं, निवर्तमान मंत्री अपने काफिले के साथ स्पीति घाटी पहुंच गए थे. जबकि स्थानीय महिलाएं और ग्रामीण अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे थे और बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जा रहा था.

उस दौरान निवर्तमान मंत्री अपने दलबल के साथ काजा पहुंचे थे और ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा सता रहा था. जिसके चलते उन्होंने निवर्तमान मंत्री से वापस जाने का आग्रह किया था. लेकिन, मंत्री का विरोध करने पर 210 ग्रामीणों पर मामले दर्ज किए गए थे. बहरहाल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जहां प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर विकास करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं, जनजाति जिला लाहौल स्पीति के लोगों की दिक्कतों का भी समाधान स्थानीय विधायक रवि ठाकुर द्वारा लगातार करवाया जा रहा है और घाटी के मतदाताओं से किया गया हर एक वादा पूरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में कुल्लू को CPS के रूप में मिला झुनझुना, जिले को मंत्री पद न मिलने से जनता निराश

कुल्लू: कोरोना काल के दौरान कोविड नियमों को ताक पर रख जिला लाहौल स्पीति के काजा पहुंचे उस दौरान बीजेपी सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा (Former Minister Ram lal Markanda) का विरोध करने व उन्हें घाटी से वापस लौटाने को लेकर स्पीति घाटी की 210 ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों पर भाजपा सरकार द्वारा दर्ज किए गए केस जल्द खारिज होंगे. लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार जल्द केस वापस लेने जा रही है.

इस संबंध में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से विशेष मुलाकात कर इस मामले में अगामी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्होंने स्पीति घाटी की महिलाओं से ये वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा सरकार के शासनकाल में उन पर बेवजह दर्ज किए गए मामलों को वापस लिया जाएगा. ऐसे में उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

रवि ठाकुर (Lahaul Spiti MLA Ravi Thakur) ने बताया कि हिमाचल सरकार के एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान से इस संबंध में उन्होंने विस्तार से चर्चा की और जल्द आगामी कार्रवाई करने को लेकर आग्रह भी किया. उन्होंने बताया कि एडवोकेट जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया है की उपायुक्त लाहुल स्पीति के माध्यम से कुछ दस्तावेज मंगवाए जाएंगे. जिसके बाद नियमों के तहत पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में दर्ज किए गए सभी मामलों को वापस लिया जाएगा.

उधर, इस संबंध में एडवोकेट जनरल अनूप रतन चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जब पुरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था और कोविड के नियम सख्ती से लागू करवाए जा रहे थे. वहीं, निवर्तमान मंत्री अपने काफिले के साथ स्पीति घाटी पहुंच गए थे. जबकि स्थानीय महिलाएं और ग्रामीण अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा जारी कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे थे और बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जा रहा था.

उस दौरान निवर्तमान मंत्री अपने दलबल के साथ काजा पहुंचे थे और ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा सता रहा था. जिसके चलते उन्होंने निवर्तमान मंत्री से वापस जाने का आग्रह किया था. लेकिन, मंत्री का विरोध करने पर 210 ग्रामीणों पर मामले दर्ज किए गए थे. बहरहाल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जहां प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर विकास करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं, जनजाति जिला लाहौल स्पीति के लोगों की दिक्कतों का भी समाधान स्थानीय विधायक रवि ठाकुर द्वारा लगातार करवाया जा रहा है और घाटी के मतदाताओं से किया गया हर एक वादा पूरा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में कुल्लू को CPS के रूप में मिला झुनझुना, जिले को मंत्री पद न मिलने से जनता निराश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.