कुल्लू: हिमाचल के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल सके इसके लिए प्रदेश व केंद्र की बीजेपी सरकार ने मिलकर 528 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और 5 लाख मरीजों का निशुल्क इलाज हुआ है. ये बात कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवक्ता तरुण विमल ने (Himachal BJP Spokesperson Tarun Vimal) कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है और हिमाचल प्रदेश को भी इसका लाभ मिला है.
तरुण विमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत के तहत 4 लाख 32 परिवारों को पंजीकृत किया गया है और 1 लाख 60 परिवारों के इलाज पर 202 करोड़ रुपए खर्च किए गए है. उन्होंने कहा कि जो लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं, उनके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिम केयर योजना लाई है. प्रदेश में 6 लाख 28 हजार परिवार इस योजना के तहत पंजीकृत किए गए है और 3 लाख 42 हजार लोगों का इलाज अब तक इस योजना के तहत हुआ है. जिस पर प्रदेश सरकार के द्वारा 326 करोड रुपए खर्च किए गए है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में 5 लाख मरीजों का निशुल्क इलाज हुआ है, जिस पर 528 करोड रुपए की राशि खर्च की गई है. (Himachal Government Health schemes).
तरुण विमल ने बताया कि कांग्रेस की सरकार झूठे वादे करती है, लेकिन भाजपा ने जनता के बीच जो वादे रखें है, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में भी केंद्र सरकार द्वारा एम्स खोला गया और उस पर भी पंद्रह सौ करोड रुपए खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि एम्स खुलने के बाद अब लोगों को अपने इलाज के लिए बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना होगा. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को भी केंद्र सरकार के द्वारा 510 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है और ऊना में पीजीआई के सेटेलाइट केंद्र को भी 450 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यों से काफी खुश है और आगामी चुनावों में भाजपा ही जीत हासिल करेगी.
ये भी पढे़ं: केंद्र में भी मां बेटे की पार्टी और हिमाचल में भी मां बेटे की पार्टी: अमित शाह