कुल्लू: हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद की अध्यक्षता में कुल्लू महिला मोर्चा की बैठक की गई. आयोजित बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रश्मिधर सूद ने कहा कि उन्हे विश्वास है कि पंचायतीराज के बाद अब लोकसभा व विधानसभा में भी महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. पंचायतीराज में भाजपा सरकार ने ही महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया है और आज 70 फीसदी महिलाएं चुनकर सामने आ रही हैं.
प्रदेश प्रवास पर हैं रश्मिधर सूद
रश्मिधर सूद ने कहा कि वह आजकल प्रदेश के प्रवास पर है और हर जिला में जाकर जिला की बैठकें कर महिला मोर्चा को मजबूत बना रही हैं. हर बूथ में 20 बहनों की एक टोली बनाई जाएगी. यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है और इससे हमारी महिलाएं और भी सबल होंगी. इससे महिला मोर्चा को शक्ति मिलेगी.
2022 की जीत की तैयारी
विस्तारक योजना के तहत इसको सशक्त कर रहे हैं और आने बाले समय मे इसका डाटा पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 74 मंडल है और 7 हजार 7 सौ 34 बूथ है. पंचायतीराज चुनाव में भाजपा के अधिक लोग जीत कर आए हैं और अब 2022 की तैयारी है और शानदार जीत हासिल की जाएगी.
पढ़ें: कसौली में कूड़े में फैंके मिले स्टैंप लगे बैलेट पेपर, सील कर कार्रवाई में जुटा प्रशासन