ETV Bharat / state

कुल्लू मनाली की वादियों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, कोरोना को निमंत्रण दे रही लापरवाही

कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होता देख प्रदेश सरकार ने भी जिला कुल्लू प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड नियमों की पालना ना होने पर सरकार ने प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे. बीते सप्ताह से सबक लेते हुए अब मनाली माल रोड पर पुलिस के करीब एक दर्जन जवान तैनात किए गए हैं जो सारा दिन पर्यटकों से सामाजिक दूरी व कोविड-19 की पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.

heavy-tourist-crowd-in-kullu-manali
फोटो.
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:28 AM IST

कुल्लू: वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. ना ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड की गश्त कर रहे हैं.

वहीं, रुस्तम टीम के वॉलंटियर भी सामाजिक दूरी के नियमों के बारे में पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं. शुक्रवार को 2000 से अधिक वाहन पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे हैं. वहीं, शनिवार को भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. बीते सप्ताह भी मनाली में हजारों पर्यटक पहुंचे थे और मनाली माल रोड पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.

वीडियो.

ऐसे में पर्यटकों की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होता देख प्रदेश सरकार ने भी जिला कुल्लू प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड नियमों की पालना ना होने पर सरकार ने प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे. बीते सप्ताह से सबक लेते हुए अब मनाली माल रोड पर पुलिस के करीब एक दर्जन जवान तैनात किए गए हैं जो सारा दिन पर्यटकों से सामाजिक दूरी व कोविड-19 की पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.

वहीं, फेस मास्क ना पहनने वाले पर्यटकों पर भी अब सख्ती की जा रही है. शुक्रवार शाम के समय भी पर्यटकों की खासी भीड़ माल रोड पर उमड़ी थी, लेकिन बीते सप्ताह के मुकाबले नजारा कुछ अलग था. शुक्रवार शाम प्रशासन की सख्ती का भी थोड़ा असर नजर आया और अधिकतर पर्यटक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नजर आए, जिससे जिला प्रशासन ने भी अब राहत ली है. हालांकि माल रोड पर कुछ जगह पर पर्यटक बिना मास्क के भी घूम रहे थे.

वहीं, पर्यटकों का कहना है कि बाहरी राज्यों की तपती गर्मी से उन्हें मनाली में आकर निजात मिली है, लेकिन कोविड-19 का हवाला देकर बाजारों को जल्दी बंद करवाया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. पर्यटकों का कहना है कि वह हजारों रुपए खर्च कर मनाली घूमने के लिए आए हैं. दिन भर में मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों पर घूमनेके बाद शाम के समय माल रोड का नजारा देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कोविड नियमों का हवाला देकर प्रशासन यहां जबरदस्ती बाजारों को बंद करवा रहा है. ऐसे में माल रोड घूमने का उनका मजा भी किरकिरा हुआ है.

दिल्ली से आए पर्यटक का कहना है कि मनाली का तापमान काफी अच्छा है और यहां आकर वे कोविड नियमों का भी पालन कर रहे हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अधिक था. ऐसे में वे काफी सावधानी भी बरत रहे हैं.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि मनाली माल रोड के अलावा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी लाउड स्पीकर के माध्यम से पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर सकें. वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया में पर्यटकों की भीड़ के फोटो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सभी फोटो पिछले सीजन के हैं. जब कोरोना के बाद पर्यटन को फिर से खोल दिया गया था. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग भ्रामक तस्वीरें डालने से बचें.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा का कहना है कि वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस बल को पर्यटन स्थलों पर तैनात किया जा रहा है. वहीं, कोविड-19 का पालन न करने पर अभी तक 300 से अधिक सैलानियों का चालान भी काटा गया है. मनाली माल रोड पर पुलिस के जवानों के अलावा रुस्तम टीम के वॉलंटियर को भी तैनात किया गया है, ताकि पर्यटक कोविड-19 का पालन करते हुए सैलानी यहां की शांत वादियों में घूमने का मजा ले सकें.

बता दें कि कुछ दिन पहले पहाड़ी क्षेत्रों में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए केंद्र ने भी चेतावनी जारी की थी और पर्यटकों की उमड़ती भीड़ पर चिंता जताते हुए कोरोना के खतरे के बारे में आगाह किया था.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पर्यटकों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी !

कुल्लू: वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. ना ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड की गश्त कर रहे हैं.

वहीं, रुस्तम टीम के वॉलंटियर भी सामाजिक दूरी के नियमों के बारे में पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं. शुक्रवार को 2000 से अधिक वाहन पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे हैं. वहीं, शनिवार को भी पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. बीते सप्ताह भी मनाली में हजारों पर्यटक पहुंचे थे और मनाली माल रोड पर भी पर्यटकों की खासी भीड़ सोशल मीडिया में वायरल हुई थी.

वीडियो.

ऐसे में पर्यटकों की भीड़ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होता देख प्रदेश सरकार ने भी जिला कुल्लू प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक की थी. कोविड नियमों की पालना ना होने पर सरकार ने प्रशासन को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे. बीते सप्ताह से सबक लेते हुए अब मनाली माल रोड पर पुलिस के करीब एक दर्जन जवान तैनात किए गए हैं जो सारा दिन पर्यटकों से सामाजिक दूरी व कोविड-19 की पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.

वहीं, फेस मास्क ना पहनने वाले पर्यटकों पर भी अब सख्ती की जा रही है. शुक्रवार शाम के समय भी पर्यटकों की खासी भीड़ माल रोड पर उमड़ी थी, लेकिन बीते सप्ताह के मुकाबले नजारा कुछ अलग था. शुक्रवार शाम प्रशासन की सख्ती का भी थोड़ा असर नजर आया और अधिकतर पर्यटक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए नजर आए, जिससे जिला प्रशासन ने भी अब राहत ली है. हालांकि माल रोड पर कुछ जगह पर पर्यटक बिना मास्क के भी घूम रहे थे.

वहीं, पर्यटकों का कहना है कि बाहरी राज्यों की तपती गर्मी से उन्हें मनाली में आकर निजात मिली है, लेकिन कोविड-19 का हवाला देकर बाजारों को जल्दी बंद करवाया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. पर्यटकों का कहना है कि वह हजारों रुपए खर्च कर मनाली घूमने के लिए आए हैं. दिन भर में मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थलों पर घूमनेके बाद शाम के समय माल रोड का नजारा देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कोविड नियमों का हवाला देकर प्रशासन यहां जबरदस्ती बाजारों को बंद करवा रहा है. ऐसे में माल रोड घूमने का उनका मजा भी किरकिरा हुआ है.

दिल्ली से आए पर्यटक का कहना है कि मनाली का तापमान काफी अच्छा है और यहां आकर वे कोविड नियमों का भी पालन कर रहे हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अधिक था. ऐसे में वे काफी सावधानी भी बरत रहे हैं.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि मनाली माल रोड के अलावा विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी लाउड स्पीकर के माध्यम से पर्यटकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर सकें. वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया में पर्यटकों की भीड़ के फोटो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सभी फोटो पिछले सीजन के हैं. जब कोरोना के बाद पर्यटन को फिर से खोल दिया गया था. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग भ्रामक तस्वीरें डालने से बचें.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा का कहना है कि वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस बल को पर्यटन स्थलों पर तैनात किया जा रहा है. वहीं, कोविड-19 का पालन न करने पर अभी तक 300 से अधिक सैलानियों का चालान भी काटा गया है. मनाली माल रोड पर पुलिस के जवानों के अलावा रुस्तम टीम के वॉलंटियर को भी तैनात किया गया है, ताकि पर्यटक कोविड-19 का पालन करते हुए सैलानी यहां की शांत वादियों में घूमने का मजा ले सकें.

बता दें कि कुछ दिन पहले पहाड़ी क्षेत्रों में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए केंद्र ने भी चेतावनी जारी की थी और पर्यटकों की उमड़ती भीड़ पर चिंता जताते हुए कोरोना के खतरे के बारे में आगाह किया था.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पर्यटकों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.