मनाली: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. पर्यटन नगरी मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार रात से हो रही बर्फबारी से मनाली व आसपास का क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है.
वहीं, बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए पर्यटकों ने भी मनाली का रूख करना शूरू कर दिया है, जिससे एक बार फिर पर्यटन नगरी मनाली पर्यटकों से गुलजार हो गई है.
मनाली में हो रही बर्फबारी से एक तरफ जहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर बर्फ के जम जाने से वाहनों के फिसलने का भी खतरा काफी बढ़ गया है.
ये भी पढें: कैसे पांवटा साहिब में पहुंचा एक्सप्लोजिव्स! धमाके से दहल रही गिरीपार की चूना पहाड़ियां