कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार रात से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम के बदले इस मिजाज से एक ओर जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से भयानक मंजर की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, ब्यास नदी ने भी एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को अपने साथ बहा कर ले जा रही है.
प्रशासन की तरफ से आम जनता की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाये जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन भी कुदरत के इस कहर के आगे बेबस नजर आ रहा है. ब्यास नदी ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को कई जगहों पर क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे नेशनल हाईवे कुल्लू से मनाली के मध्य कई जगह बाधित हो गया है.
जानकारी के अनुसार देर शनिवार रात पतलीकुहल शहर को खाली करवाने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इसके अलावा मनाली के पतलीकूहल में ब्यास नदी के किनारे पर बने घरों को पर भी खतरा मंडरा रहा है.
मनाली के पांडू रूपा से भी तीन लोगों को रेस्कयू किया गया है. जिसमें से एक व्यक्ति की अस्पताल पंहुचने से पहले मौत हो गई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि घाटी में हो रही बारिश से नदी नाले पुरे उफान पर हैं और कई स्थानों पर घरों पर भी खतरा बना हुआ है.
गौरतलब है कि घाटी में हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर 23 सितंबर 2018 की वो याद ताजा हो गयी है, जब मनाली में हुई भारी बारिश ने सब कुछ खत्म कर दिया था.