ETV Bharat / state

Kullu: पैराग्लाइडर्स के लिए खुशखबरी, अब गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे मानव परिंदे, तकनीकी कमेटी ने किया निरीक्षण - Summer Season

जिला कुल्लू में समर सीजन के दौरान अब गुलाबा पैराग्लाइडिंग साइट पर सैलानी पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं. पर्यटन विभाग की तकनीकि टीम ने गुलाबा पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण कर लिया है और इसे पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया है. कमेटी ने मजूंदी के लिए रिपोर्ट को प्रदेश सरकार को भेज दिया है.

Gulaba paragliding site in Kullu Manali.
कुल्लू के गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर.
author img

By

Published : May 1, 2023, 2:46 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. ऐसे में जिला कुल्लू में भी अब मई माह में पर्यटन सीजन शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में सैलानी आकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साहसिक खेलों का भी मजा लेगें, तो वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी पर्यटकों के लिए एक और पैराग्लाइडिंग साइट चयनित की गई है. अगर सरकार की ओर से इस साइट को मंजूरी मिलती है तो पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकेंगे.हालांकि मनाली के सोलंगनाला और मढ़ी में अभी पैराग्लाइडिंग हो रही है, लेकिन एक और साइट के विकसित होने से स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त तकनीकी कमेटी के साथ गुलाबा साइट निरीक्षण किया गया.

'8 जगहों पर वर्तमान में हो रही पैराग्लाइडिंग': वहीं, पर्यटन विभाग की तकनीकी कमेटी के द्वारा इस साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है और अब इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोलंगनाला, मढ़ी के अलावा गुलाबा मैं भी पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी. जिला कुल्लू में इन दिनों 8 साइट पर पैराग्लाइडिंग की जा रही है. ऐसे में गुलाबा साइट को मंजूरी मिलने के बाद यहां पर 9 साइट हो जाएगी. जिला कुल्लू में आने वाले सैलानी राफ्टिंग के साथ पैराग्लाइडिंग का भी मजा लेते हैं. पैराग्लाइडिंग के कारोबार से जिला कुल्लू में 5 हजार से अधिक युवा जुड़े हुए हैं और उनकी आर्थिक की भी इससे काफी मजबूत मिलेगी.

Technical committee inspected Gulaba paragliding site in Kullu
कुल्लू के गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर.

'कुल्लू में 442 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत': पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले में 442 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हैं. इनमें सोलंगनाला, मढ़ी, मझाच, डोभी, कोठी, गड़सा, नांगाबाग, पीज से यह पायलट उड़ान भरते हैं. इन साइट की पर्यटन विभाग के तकनीकी कमेटी जांच करती है और उसके बाद ही पैराग्लाइडर को उड़ान भरने की इजाजत दी जाती है. सोलंगनाला में 182 पायलट, डोभी में 196, मझाच में 5, कोठी में 4, नांगाबाग में 16 और गड़सा में 40 पायलट पंजीकृत हैं. उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि गुलाबा पर्यटन स्थल का तकनीकी कमेटी ने निरीक्षण किया है. उनके द्वारा साइट को पैराग्लाइड के लिए सही पाया गया है. अब इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, ताकि यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाने की अनुमति मिल सके.

ये भी पढ़ें: Paragliding in Kullu: पैराग्लाइडिंग में कुल्लू सबसे ऊपर, जिले में सबसे ज्यादा 8 पैराग्लाइडिंग साइट्स

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. ऐसे में जिला कुल्लू में भी अब मई माह में पर्यटन सीजन शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में सैलानी आकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साहसिक खेलों का भी मजा लेगें, तो वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी पर्यटकों के लिए एक और पैराग्लाइडिंग साइट चयनित की गई है. अगर सरकार की ओर से इस साइट को मंजूरी मिलती है तो पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकेंगे.हालांकि मनाली के सोलंगनाला और मढ़ी में अभी पैराग्लाइडिंग हो रही है, लेकिन एक और साइट के विकसित होने से स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त तकनीकी कमेटी के साथ गुलाबा साइट निरीक्षण किया गया.

'8 जगहों पर वर्तमान में हो रही पैराग्लाइडिंग': वहीं, पर्यटन विभाग की तकनीकी कमेटी के द्वारा इस साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है और अब इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोलंगनाला, मढ़ी के अलावा गुलाबा मैं भी पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी. जिला कुल्लू में इन दिनों 8 साइट पर पैराग्लाइडिंग की जा रही है. ऐसे में गुलाबा साइट को मंजूरी मिलने के बाद यहां पर 9 साइट हो जाएगी. जिला कुल्लू में आने वाले सैलानी राफ्टिंग के साथ पैराग्लाइडिंग का भी मजा लेते हैं. पैराग्लाइडिंग के कारोबार से जिला कुल्लू में 5 हजार से अधिक युवा जुड़े हुए हैं और उनकी आर्थिक की भी इससे काफी मजबूत मिलेगी.

Technical committee inspected Gulaba paragliding site in Kullu
कुल्लू के गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर.

'कुल्लू में 442 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत': पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले में 442 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हैं. इनमें सोलंगनाला, मढ़ी, मझाच, डोभी, कोठी, गड़सा, नांगाबाग, पीज से यह पायलट उड़ान भरते हैं. इन साइट की पर्यटन विभाग के तकनीकी कमेटी जांच करती है और उसके बाद ही पैराग्लाइडर को उड़ान भरने की इजाजत दी जाती है. सोलंगनाला में 182 पायलट, डोभी में 196, मझाच में 5, कोठी में 4, नांगाबाग में 16 और गड़सा में 40 पायलट पंजीकृत हैं. उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि गुलाबा पर्यटन स्थल का तकनीकी कमेटी ने निरीक्षण किया है. उनके द्वारा साइट को पैराग्लाइड के लिए सही पाया गया है. अब इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी, ताकि यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाने की अनुमति मिल सके.

ये भी पढ़ें: Paragliding in Kullu: पैराग्लाइडिंग में कुल्लू सबसे ऊपर, जिले में सबसे ज्यादा 8 पैराग्लाइडिंग साइट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.