ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, भुंतर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी किया दौरा - भुंतर में ऑक्सीजन प्लांट

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले का स्वास्थ्य विभाग कोविड के मामलों से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भुंतर में निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा. इससे जिले के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जिला अस्पताल कुल्लू में वैक्सीनेशन का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 9:12 PM IST

कुल्लू: जिले में 45 साल से ऊपर के 1 लाख 6 हजार 263 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है. इस आयु वर्ग के 1.26 लाख लोगों का टीकाकरण होना है. इसमें से पहला डोज 90,429 लोगों को दिया जा चुका है और दूसरा डोज 15,834 लोगों को दिया जाना है. शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी कुल्लू अस्पताल में कोविड टीकाकरण सेंटर का जायजा लेने के दौरान दी.

अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले का स्वास्थ्य विभाग कोविड के मामलों से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भुंतर में निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा. इससे जिले के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी. इससे पहले मंत्री गोविंद ठाकुर ने जिला अस्पताल कुल्लू में बने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

भुंतर ऑक्सीजन प्लांट का किया दौरा

गोविंद ठाकुर ने वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे स्टाफ का हौसला बढ़ाया और उनसे बातचीत की. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही कुल्लू का जिला अस्पताल 200 बेड की क्षमता को होगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अस्पताल में इसको लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है. 18 साल से उपर के लोगों के पंजीकरण पर भी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए. इसके पश्चात गोविंद ठाकुर ने भुंतर में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया.

ये भी पढ़ें: 17 दिन बाद स्वस्थ होकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह लौटे शिमला, मुख्यमंत्री ने लेने के लिए भेजा हेलीकॉप्टर

कुल्लू: जिले में 45 साल से ऊपर के 1 लाख 6 हजार 263 लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है. इस आयु वर्ग के 1.26 लाख लोगों का टीकाकरण होना है. इसमें से पहला डोज 90,429 लोगों को दिया जा चुका है और दूसरा डोज 15,834 लोगों को दिया जाना है. शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी कुल्लू अस्पताल में कोविड टीकाकरण सेंटर का जायजा लेने के दौरान दी.

अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले का स्वास्थ्य विभाग कोविड के मामलों से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भुंतर में निजी क्षेत्र में स्थापित होने वाला ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा. इससे जिले के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहेगी. इससे पहले मंत्री गोविंद ठाकुर ने जिला अस्पताल कुल्लू में बने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों से फीडबैक भी लिया.

भुंतर ऑक्सीजन प्लांट का किया दौरा

गोविंद ठाकुर ने वैक्सीनेशन के कार्य में जुटे स्टाफ का हौसला बढ़ाया और उनसे बातचीत की. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जल्द ही कुल्लू का जिला अस्पताल 200 बेड की क्षमता को होगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अस्पताल में इसको लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है. 18 साल से उपर के लोगों के पंजीकरण पर भी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए. इसके पश्चात गोविंद ठाकुर ने भुंतर में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी दौरा किया.

ये भी पढ़ें: 17 दिन बाद स्वस्थ होकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह लौटे शिमला, मुख्यमंत्री ने लेने के लिए भेजा हेलीकॉप्टर

Last Updated : Apr 30, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.