ETV Bharat / state

बजट से पर्यटन कारोबारियों ने लगाई आस, सड़कों और ट्रैकिंग रुट की हालत सुधारने की मांग - कुल्लू पर्यटन स्थलों

कुल्लू की वादियां जहां अपने सौन्दर्य के लिए दुनिया मे मशहूर है. वहीं, इन वादियों को निहारने के लिए हर साल देश व विदेश से लाखों सैलानी घाटी आते हैं. ऐसे में अगर घाटी के पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाए तो इससे घाटी के पर्यटन कारोबार को भी तेजी मिलेगी और युवाओं को रोजगार.

Government to develop untouched tourist places of Kullu
बजट पर पर्यटन कारोबारियों की राय
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 9:15 AM IST

कुल्लू: प्रदेश सरकार के पेश होने जा रहे बजट को लेकर पर्यटन कारोबारी भी पर्यटन विकास नीति के लिए बजट देने की मांग कर रहे हैं. कुल्लू के मणिकर्ण, बंजार व लग घाटी की ओर जाने वाली सड़कों की हालत खस्ता है. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत के चलते पर्यटक पर्यटन स्थलों से किनारा कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने जब पर्यटन कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि घाटी के कई जगह पर ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं, जहां पर्यटन को विकसित किया जा सकता है, लेकिन पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों का हाल बहुत खराब है. ऐसे में पर्यटकों को वहां जाने में काफी परेशानी आती है.

अगर पर्यटक किसी तरह इन पर्यटन स्थलों पर पहुंच जाता है तो उन्हें ना वहां ठहरने की सुविधा मिलती है और ना ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था. घाटी के पर्यटन कारोबारी शशि पाल का कहना है कि अगर सरकार बजट में पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों में सुधार और अंग्रेजों के जमाने के ट्रैकिंग रुट को बेहतर करें तो इससे पर्यटन कारोबार में और निखार आएगा.

वीडियो

घाटी के पर्यटन कारोबारी शशि पाल का कहना है कि पर्यटन कारोबार को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार को कुल्लू में ट्रैकिंग रूटों को विकसित करना चाहिए. शशि पाल का कहना है कि कुल्लू में अंग्रेजों के समय में जो ट्रैकिंग रूट बने हुए हैं उसी पर ही कारोबार चल रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उचित प्रावधान करना चाहिए. ताकि उस बजट के माध्यम से नए ट्रैकिंग रूट व पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा सके.


कुल्लू: प्रदेश सरकार के पेश होने जा रहे बजट को लेकर पर्यटन कारोबारी भी पर्यटन विकास नीति के लिए बजट देने की मांग कर रहे हैं. कुल्लू के मणिकर्ण, बंजार व लग घाटी की ओर जाने वाली सड़कों की हालत खस्ता है. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत के चलते पर्यटक पर्यटन स्थलों से किनारा कर रहे हैं.

ईटीवी भारत ने जब पर्यटन कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि घाटी के कई जगह पर ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं, जहां पर्यटन को विकसित किया जा सकता है, लेकिन पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों का हाल बहुत खराब है. ऐसे में पर्यटकों को वहां जाने में काफी परेशानी आती है.

अगर पर्यटक किसी तरह इन पर्यटन स्थलों पर पहुंच जाता है तो उन्हें ना वहां ठहरने की सुविधा मिलती है और ना ही खाने-पीने की कोई व्यवस्था. घाटी के पर्यटन कारोबारी शशि पाल का कहना है कि अगर सरकार बजट में पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों में सुधार और अंग्रेजों के जमाने के ट्रैकिंग रुट को बेहतर करें तो इससे पर्यटन कारोबार में और निखार आएगा.

वीडियो

घाटी के पर्यटन कारोबारी शशि पाल का कहना है कि पर्यटन कारोबार को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार को कुल्लू में ट्रैकिंग रूटों को विकसित करना चाहिए. शशि पाल का कहना है कि कुल्लू में अंग्रेजों के समय में जो ट्रैकिंग रूट बने हुए हैं उसी पर ही कारोबार चल रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उचित प्रावधान करना चाहिए. ताकि उस बजट के माध्यम से नए ट्रैकिंग रूट व पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा सके.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.