ETV Bharat / state

स्वच्छता में नंबर-1 कुल्लू में लगे गंदगी के अंबार, दशहरा का इकट्ठा कूड़ा भी नहीं हटा पाया प्रशासन

स्वच्छता नंबर वन रहे कुल्लू के जिला मुख्यालय ढालपुर में इन दिनों प्लास्टिक के साथ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. दशहरा में लगी अस्थाई दुकानों को हटाए एक सप्ताह का समय हो गया है, इसके बावजूद ढालपुर मैदान में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं

स्वच्छता के क्षेत्र में देश भर में अव्वल रहा जिला अब बना कूड़े का ढेर!
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 1:20 PM IST

कुल्लू: स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहे कुल्लू के जिला मुख्यालय ढालपुर में इन दिनों प्लास्टिक के साथ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. दशहरा में लगी अस्थाई दुकानों को हटाए एक सप्ताह का समय हो गया है, इसके बावजूद ढालपुर मैदान में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं तो कुछ जगह डंपिंग साइड में भी तब्दील हो गई है.

साल 2017 में जिला कुल्लू स्वच्छता के क्षेत्र में देश भर में नंबर वन रहा और साल 2018 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है, लेकिन अब ढालपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि ढालपुर के मुख्य चौकों में गंदगी नहीं है, लेकिन ढालपुर मैदान, मिनी सचिवालय के बाहर और खेल मैदान में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. दशहरा में जिला प्रशासन और दुकानदारों से रोजाना प्लास्टिक एकत्र करने की बात कहकर इसे बिलासपुर के बरमाणा को भेजने को कहा था, लेकिन दशहरा में लगी दुकानों के हटाने के बाद ढालपुर में जगह-जगह प्लास्टिक बिखरा पड़ा हुआ है.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन ने जेसीबी को कूड़ा हटाने के लिए लगाया है. वहीं, दशहरा मैदान क्रिकेट स्टेडियम की हालत भी कूड़े से खराब हो गई है. ढालपुर मैदान में गंदगी को लेकर शहरवासियों में भी जिला प्रशासन के प्रति रोष है. गंदगी के चलते शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग गया है. जिसके चलते शहरवासियों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ की नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.

गौर रहे कि कुल्लू में पहले ही कचरे की समस्या पेश आ रही है और ढालपुर में कूड़े के चलते यह समस्या और विकराल हो गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ढालपुर में कूड़ा बिखरा हुआ है जिसके चलते यहां की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को तुरंत कूड़ा हटाने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि ढालपुर की सुंदरता बनी रह सके.

ये भी पढ़ें- देश भर में गुरु नानक जयंती की धूम, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीं शुभकामनाएं

कुल्लू: स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहे कुल्लू के जिला मुख्यालय ढालपुर में इन दिनों प्लास्टिक के साथ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. दशहरा में लगी अस्थाई दुकानों को हटाए एक सप्ताह का समय हो गया है, इसके बावजूद ढालपुर मैदान में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं तो कुछ जगह डंपिंग साइड में भी तब्दील हो गई है.

साल 2017 में जिला कुल्लू स्वच्छता के क्षेत्र में देश भर में नंबर वन रहा और साल 2018 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है, लेकिन अब ढालपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

हालांकि ढालपुर के मुख्य चौकों में गंदगी नहीं है, लेकिन ढालपुर मैदान, मिनी सचिवालय के बाहर और खेल मैदान में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. दशहरा में जिला प्रशासन और दुकानदारों से रोजाना प्लास्टिक एकत्र करने की बात कहकर इसे बिलासपुर के बरमाणा को भेजने को कहा था, लेकिन दशहरा में लगी दुकानों के हटाने के बाद ढालपुर में जगह-जगह प्लास्टिक बिखरा पड़ा हुआ है.

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन ने जेसीबी को कूड़ा हटाने के लिए लगाया है. वहीं, दशहरा मैदान क्रिकेट स्टेडियम की हालत भी कूड़े से खराब हो गई है. ढालपुर मैदान में गंदगी को लेकर शहरवासियों में भी जिला प्रशासन के प्रति रोष है. गंदगी के चलते शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग गया है. जिसके चलते शहरवासियों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ की नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.

गौर रहे कि कुल्लू में पहले ही कचरे की समस्या पेश आ रही है और ढालपुर में कूड़े के चलते यह समस्या और विकराल हो गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ढालपुर में कूड़ा बिखरा हुआ है जिसके चलते यहां की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को तुरंत कूड़ा हटाने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि ढालपुर की सुंदरता बनी रह सके.

ये भी पढ़ें- देश भर में गुरु नानक जयंती की धूम, राज्यपाल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीं शुभकामनाएं

Intro:ढालपुर में बिखरा पड़ा प्लास्टिक व कूड़ा
कूड़े से शहर की सुंदरता पर लग रहा ग्रहण


Body:स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन रहे कुल्लू के जिला मुख्यालय ढालपुर में इन दिनों प्लास्टिक के साथ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। दशहरा में लगी अस्थाई दुकानों को हटाया भी अब 1 सप्ताह का समय हो गया है इसके बावजूद ढालपुर मैदान में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं तो कुछ जगह डंपिंग साइड में भी तब्दील हो गई है। साल 2017 में जिला कुल्लू स्वच्छता के क्षेत्र में देश भर में नंबर वन रहा और साल 2018 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है। लेकिन अब ढालपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। हालांकि ढालपुर के मुख्य चौकों में गंदगी नहीं है लेकिन ढालपुर मैदान, मिनी सचिवालय के बाहर तथा खेल मैदान में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। दशहरा में जिला प्रशासन और दुकानदारों से रोजाना प्लास्टिक एकत्र करने की बात कहकर इसे बिलासपुर के बरमाणा को भेजने को कहा था। लेकिन दशहरा में लगी दुकानों के हटने के बाद ढालपुर में जगह-जगह प्लास्टिक बिखरा पड़ा हुआ है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन ने जेसीबी को कूड़ा हटाने के लिए लगाया है। वही, दशहरा मैदान, क्रिकेट स्टेडियम की हालत भी कूड़े से खराब हो गई है।


Conclusion:वहीं ढालपुर मैदान में गंदगी को लेकर शहरवासियों में भी जिला प्रशासन के प्रति रोष है। गंदगी के चलते शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग गया है जिसके चलते शहरवासियो ने जिला प्रशासन के साथ-साथ की नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। गौर रहे कि कुल्लू में पहले ही कचरे की समस्या पेश आ रही है और ढालपुर में कूड़े के चलते यह समस्या और विकराल हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ढालपुर में कूड़ा बिखरा हुआ है जिसके चलते यहां की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन को तुरंत कूड़ा हटाने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि ढालपुर की सुंदरता बनी रह सके।
Last Updated : Nov 12, 2019, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.