ETV Bharat / state

मनाली में फ्रेश स्नोफॉल से खिले पर्यटकों के चेहरे, बर्फ से लकदक हुए पहाड़ - fresh snowfall in manali

सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह रहने वाली पर्यटन नगरी मनाली में चार इंच ताजा हिमपात हुआ है. मनाली समेत आसपास के क्षेत्रों में रात भर बर्फबारी का दौर चलता रहा. रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात का क्रम अभी भी जारी है, जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.

बर्फ से लकदक हुए पहाड़
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:04 AM IST

कुल्लू: सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह रहने वाली पर्यटन नगरी मनाली में चार इंच ताजा हिमपात हुआ है. मनाली समेत आसपास के क्षेत्रों में रात भर बर्फबारी का दौर चलता रहा. रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात का क्रम अभी भी जारी है, जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.

बता दें कि लगातार खराब चल रहे मौसम ने सभी की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. सोलंगनाला, कोठी व पलचान में आधा फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर लगातार हिमपात हो रहा है. लाहौल-स्पीति की वादियों में भी रात भर हिमपात का दौर जारी है. जिला मुख्यालय केलंग में आधा फीट हिमपात हुआ है.

fresh snowfall in manali
बर्फ से लकदक हुए पहाड़

रविवार सुबह मनाली व लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर थम गया, लेकिन पहाड़ों में हल्की बर्फबारी अभी भी हो रही है. रोहतांग समेत मनाली के सभी पर्यटन स्थलों राहनीनाला, मढी, ब्यासनाला, चुम्बक मोड़, गुलाबा, धुंधी और अंजनी महादेव में बर्फ की चांदी से चमक उठे हैं.

बर्फ से लकदक हुए पहाड़

मनाली आए 80 प्रतिशत पर्यटकों को आसमान से बर्फ के फाहे देखने का मौका मिला है. सैलनियों को बर्फ के दीदार करने को कोठी व सोलंग से आगे का रुख नहीं करना पड़ा है. इन दिनों सोलंग व कोठी में चार फीट मोटी बर्फ की परत बिछी है. यहां मार्च में सैलानी बर्फ के दीदार कर सकेंगे.

कुल्लू: सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह रहने वाली पर्यटन नगरी मनाली में चार इंच ताजा हिमपात हुआ है. मनाली समेत आसपास के क्षेत्रों में रात भर बर्फबारी का दौर चलता रहा. रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात का क्रम अभी भी जारी है, जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है.

बता दें कि लगातार खराब चल रहे मौसम ने सभी की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. सोलंगनाला, कोठी व पलचान में आधा फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर लगातार हिमपात हो रहा है. लाहौल-स्पीति की वादियों में भी रात भर हिमपात का दौर जारी है. जिला मुख्यालय केलंग में आधा फीट हिमपात हुआ है.

fresh snowfall in manali
बर्फ से लकदक हुए पहाड़

रविवार सुबह मनाली व लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर थम गया, लेकिन पहाड़ों में हल्की बर्फबारी अभी भी हो रही है. रोहतांग समेत मनाली के सभी पर्यटन स्थलों राहनीनाला, मढी, ब्यासनाला, चुम्बक मोड़, गुलाबा, धुंधी और अंजनी महादेव में बर्फ की चांदी से चमक उठे हैं.

बर्फ से लकदक हुए पहाड़

मनाली आए 80 प्रतिशत पर्यटकों को आसमान से बर्फ के फाहे देखने का मौका मिला है. सैलनियों को बर्फ के दीदार करने को कोठी व सोलंग से आगे का रुख नहीं करना पड़ा है. इन दिनों सोलंग व कोठी में चार फीट मोटी बर्फ की परत बिछी है. यहां मार्च में सैलानी बर्फ के दीदार कर सकेंगे.

मनाली में ताजा हिमपात, सोलंग व कोठी बर्फ से लदे
कुल्लू

देश विदेश के सैलानियों की पसंदीदा सैरगाह रहने वाली पर्यटन नगरी मनाली में चार इंच ताजा हिमपात हुआ है। मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में रात भर बर्फ बारी का दौर चलता रहा। सोलंगनाला, कोठी व पलचान में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक- रुक कर हिमपात का क्रम अभी भी जारी है। पहाड़ों पर लगातार हिमपात हो रहा है, जिससे प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। लाहुल स्पीति की समस्त वादियों में भी रात भर हिमपात का दौर जारी रहा। जिला मुख्यालय केलंग में आधा फीट हिमपात हुआ है।

लगातार खराब चल रहे मौसम ने सभी की दिक्कतों को बढ़ाया है। रविवार सुबह मनाली व लाहुल घाटी में हालांकि बर्फ बारी का दौर थम गया लेकिन पहाड़ों में हलकी बर्फ बारी अभी भी हो रही है। रोहतांग सहित मनाली के सभी पर्यटन स्थलों राहनीनाला, मढी, ब्यासनाला, चुम्बक मोड़, गुलाबा, धुंधी और अंजनी महादेव में बर्फ की चांदी से चमक उठे है। गौर रहे कि सर्दियी में बर्फ देखने की चाह लिए पर्यटन नगरी मनाली आने वाले सैलनियों को हालांकि कड़ी परीक्षा देनी पड़ है, लेकिन उन्हें बर्फ के दीदार आसानी से हुए है। सर्दियों में मनाली आए 80 प्रतिशत पर्यटकों को आसमान से बर्फ के फाहे देखने का मौका मिला है। सैलनियों को बर्फ के दीदार करने को कोठी व सोलंग से आगे का रुख नहीं करना पड़ा है। इन दिनों सोलंग व कोठी में चार फीट मोटी बर्फ की परत बिछी है। यहां मार्च में सैलानी बर्फ के दीदार कर सकेंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.