कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार को हुई ताजा बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार शाम से जारी बारिश के बाद रोहतांग सहित घाटी की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ.
हालांकि मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को घाटी का मौसम काफी पसंद आ रहा है. वहीं, पर्यटन करोबारी भी मनाली में हुए हल्के हिमपात से खुश नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि सैलानियों के लिए जल्द ही रोहतांग दर्रा खोल दिया जाएगा. अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में अचानक मौसम बदलने से स्थानीय लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है.
पढ़ेंः हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट, किसानों-बागवानों की बढ़ी चिंता