कुल्लू: जिला कुल्लू में पिछले दो दिनों से जहां मौसम खराब बना हुआ है. वहीं, जिला लाहौल-स्पीति में भी हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. इसके अलावा रोहतांग दर्रा और अटल टनल में भी एक बार फिर ताजा हिमपात शुरू हो चुका है.
सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी गई है. मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी सिर्फ छोटी गाड़ियों को जाने की अनुमति दी गई है. लाहौल-स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते कुल्लू घाटी का मौसम भी ठंडा हो गया है. जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है. लगातार दो दिनों से खराब चल रहे मौसम के चलते सर्दी पड़नी शुरू हो गई है. निचले इलाकों में जहां गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. वहीं, कुल्लू और लाहौल स्पीति में अभी तक गर्म कपड़े ठंड से बचने के लिए लोग पहन रहे हैं.
पर्यटकों से प्रशासन की अपील
पर्यटन नगरी मनाली सहित आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने से स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. कुल्लू-मनाली घूमने आने पर्यटकों से भी अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर न जाए. मौसम विभाग की ओर से भी मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो हुआ है.
आगामी दिनों में खराब रहेगा मौसम
मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी की मानें तो घाटी में मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मनाली घूमने आए सैलानियों और आम जनता से ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान अटन टनल रोहतांग सहित आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करें. अटल टनल की ऊंचाई दस हजार फीट के करीब है और वहां पर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी. मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई गई है, जिस कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है.
ये भी पढे़ं- निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की गठित कमेटियां 15 अप्रैल से शुरू करेगी जांच