कुल्लूः पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही कुल्लू और लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. जिले में सोमवार रात से हो रही बर्फबारी से जिला को लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कुल्लू में नेशनल हाईवे-305 समेत दो दर्जन मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. इसके अलावा जिला के स्थानीय रूटों पर दो बसें भी फंसी हुई हैं.
वहीं, जिला प्रशासन ने सैलानियों के साथ आम लोगों को मौसम देखकर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है. जलोड़ी दर्रा के साथ बिजली महादेव, रघुपुरगढ़, लांबालांबरी, बशलेउ जोत, हामटा पास सहित जिले के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
बाह्य सराज की 58 पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला औट-बंजार-सैंज नेशनल हाईवे-305 करीब एक माह से बंद है. मंगलवार को जलोड़ी दर्रे में करीब 30 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ रिकॉर्ड की गई है. इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ एनएच अथॉरिटी की परेशानी भी बढ़ा दी है. इस एनएच को बहाल करने का थोड़ा सा काम बचा था, लेकिन अब नए सिरे से एनएच खोलने के लिए कार्य शुरू करना पड़ेगा.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि बर्फबारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटक किसी भी ट्रैकिंग पर न निकलें और आपातकालीन स्थिति होने पर 1077 नंबर पर सूचित कर पुलिस प्रशासन से मदद मांगी जा सकती है.