ETV Bharat / state

OTP पूछकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग गिरफ्तार, SP कुल्लू ने दी ये चेतावनी - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कुल्लू पुलिस ने ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर शिकायतकर्ता महिला से धोखे से ओटीपी की जानकारी लेकर चार लाख से अधिक की ठगी की थी. आरोपी झारखंड और मुंबई पुलिस की ओर से इसी तरह के केसों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

kullu news, कुल्लू न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:30 AM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी और उसके तीन साथियों ने कुल्लू में अलग-अलग मामले में 14 लाख की ठगी को अंजाम दिया था.

हालांकि इसके तीन साथियों को पहले ही पुलिस की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. शातिर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इसके बाद दो मामलों में मुख्य सरगना जांच के दौरान घर से भागकर अंडरग्राउंड हो गया था.

झारखंड पुलिस की मदद से आरोपी पर शिकंजा कसा गया. 30 जून 2020 को आरोपी ने कुल्लू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की और फिर यह कुल्लू पहुंचा, जहां इसे 14 दिन क्वारंटाइन कर इसका कोरोना सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. कोर्ट की ओर से शुक्रवार को दोनों मुकदमों में इसकी जमानत याचिका खारिज होने पर मुख्य सरगना सुबल दास (33) पुत्र हीरा लाल निवासी गांव लोकनिया, डाकघर पबिआ, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा, झारखंड को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर शिकायतकर्ता महिला से धोखे से ओटीपी की जानकारी लेकर चार लाख से अधिक की ठगी की थी. आरोपी झारखंड और मुंबई पुलिस की ओर से इसी तरह के केसों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. इसके साथ ही मुख्य सरगना सुबल दास कोई काम धंधा नहीं करता है, लेकिन आलीशान बंगले में रहता है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि फोन या सोशल मीडिया पर अगर कोई भी व्यक्ति ओटीपी के बहाने, इमरजेंसी के बहाने, बैंक अकाउंट, एटीएम ब्लॉक होने के संबंधी और लॉटरी लगने के बहाने आपसे पैसे की मांग करता है, तो आप सावधान हो जाइए.

किसी भी अवस्था में पैसे ट्रांसफर न करें और न ही अपने बैंक एटीएम क्रेडिट कार्ड के पिन इत्यादि से संबंधित कोई जानकारी दें. किसी भी संशय की स्थिति में कुल्लू पुलिस (8219681731) को सूचित करें.

ये भी पढ़ें- जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, मंत्री महेंद्र ठाकुर को छोड़ सबको नई जिम्मेदारी

कुल्लू: जिला पुलिस ने ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी और उसके तीन साथियों ने कुल्लू में अलग-अलग मामले में 14 लाख की ठगी को अंजाम दिया था.

हालांकि इसके तीन साथियों को पहले ही पुलिस की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. शातिर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. इसके बाद दो मामलों में मुख्य सरगना जांच के दौरान घर से भागकर अंडरग्राउंड हो गया था.

झारखंड पुलिस की मदद से आरोपी पर शिकंजा कसा गया. 30 जून 2020 को आरोपी ने कुल्लू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की और फिर यह कुल्लू पहुंचा, जहां इसे 14 दिन क्वारंटाइन कर इसका कोरोना सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. कोर्ट की ओर से शुक्रवार को दोनों मुकदमों में इसकी जमानत याचिका खारिज होने पर मुख्य सरगना सुबल दास (33) पुत्र हीरा लाल निवासी गांव लोकनिया, डाकघर पबिआ, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा, झारखंड को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर शिकायतकर्ता महिला से धोखे से ओटीपी की जानकारी लेकर चार लाख से अधिक की ठगी की थी. आरोपी झारखंड और मुंबई पुलिस की ओर से इसी तरह के केसों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. इसके साथ ही मुख्य सरगना सुबल दास कोई काम धंधा नहीं करता है, लेकिन आलीशान बंगले में रहता है.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि फोन या सोशल मीडिया पर अगर कोई भी व्यक्ति ओटीपी के बहाने, इमरजेंसी के बहाने, बैंक अकाउंट, एटीएम ब्लॉक होने के संबंधी और लॉटरी लगने के बहाने आपसे पैसे की मांग करता है, तो आप सावधान हो जाइए.

किसी भी अवस्था में पैसे ट्रांसफर न करें और न ही अपने बैंक एटीएम क्रेडिट कार्ड के पिन इत्यादि से संबंधित कोई जानकारी दें. किसी भी संशय की स्थिति में कुल्लू पुलिस (8219681731) को सूचित करें.

ये भी पढ़ें- जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, मंत्री महेंद्र ठाकुर को छोड़ सबको नई जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.