कुल्लूः योजना के तहत नवजात बच्चियों के नाम देवदार के पौधों के वितरण समारोह और श्रीनिवासन रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षा के महत्व पर वन, परिहवन एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
शिक्षा के महत्व पर वन, परिहवन एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा प्रदान करनी है, जो चरित्र का निर्माण करती हो, बौद्धिक विकास करती हो और एक अच्छा इन्सान बनाती हो. उन्होंने लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आपकी लग्न और मेहनत अच्छे समाज के निर्माण में योगदान करेगी.
शिक्षा का उद्देश्य महज नौकरी प्राप्त करना नहीं, बल्कि नौकरी प्रदाता के तौर पर विकसित होना चाहिए. हिमाचल प्रदेश को पिछले वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में स्टेट आफ द स्टेटस अवार्ड प्रदान किया गया है. राज्य में बेहतर और रोजगारोन्मुख शिक्षा पद्धति को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
वनमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के लगभग 9700 मेधाविओं को लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं और जिला कुल्लू में 606 मेधाविओं को लैपटॉप वितरित किए गए. उन्होंने रविवार को जिला के प्रथम 20 और मनाली विधानसभा के लगभग 72 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित कर जिले में योजना का शुभारंभ किया.
प्रदेश में निःशुल्क, सस्ती व सुलभ शिक्षा के चलते हम देशभर में अव्वल स्थान पर है. लड़कियों को स्नात्कोत्तर स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की योजना के तहत इण्डक्शन वितरण समारोह के दौरान गोविंद ठाकुर ने कहा कि 18 से 60 साल आयुवर्ग के कामगारों को बोर्ड के पास अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए.
जिन कामगारों ने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन तक न्निर्माण कार्यों में काम किया हो अथवा मनरेगा या पंचायत द्वारा संचालित निर्माण कार्यों में काम किया हो, वह इस योजना के लाभ के लिए पात्र है. उन्होंने कहा कि जिला में 11692 कामगारों का पंजीकरण किया गया है जिनमें से 9696 को लाभ प्रदान किए गए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने के हकदार बनने के लिए कामगारों से पंजीकरण करवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिला में 338 कामगारों को इंडक्शन चूल्हे वितरित किए जा रहे हैं जिनमें से उन्होंने प्रतीक के तौर पर 6 महिलाओं को इंडक्शन वितरित किए जिनमें रोशनी देवी, गुलाबी, कमला, विद्या देवी, हीरामणी और सीमा देवी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः बजट स्पेशल: कर्मचारियों को जयराम सरकार से 'रामराज' की आस