कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर से देव सदन में दशहरा उत्सव कमेटी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा की गई.
इस बैठक में डीसी कुल्लू सहित अन्य विभागों के अधिकारी व दशहरा उत्सव कमेटी में शामिल सदस्य ने भी भाग लिया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए वन मंत्री ने कहा कि इस दशहरा एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है और इस देव महाकुंभ को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं. ऐसे में यहां आने वाले सैलानियों व देवता के हरियानो को किसी प्रकार भी अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान बिजली, पानी व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखें. जिससे जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. वहीं, मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले के दौरान लगने वाले स्टाल की तरफ विशेष ध्यान दें ताकि किसी प्रकार की महामारी के फैलने का डर न रहे.
वन मंत्री ने पुलिस प्रशासन को भी निर्देश जारी किए कि वह मेले से पहले ही ट्रैफिक का एक प्लान तैयार कर लें. जिससे दशहरा उत्सव के दौरान गाड़ियों को कहां पर पार्क करना है और गाड़ियों को किन रास्ते से गुजारा जाना है, उसकी एक रूपरेखा तैयार हो सके.