ETV Bharat / state

कुल्लू के हुरला में अवैध कटान का मामला: वन रक्षक निलंबित, 41 पेड़ों का हुआ था अवैध कटान - Forest guard suspended in illegal cutting of tress

कुल्लू के हुरला में अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन रक्षक को निलंबित कर दिया है. वन विभाग ने जांच में पाया कि वन रक्षक ने मौके का दौरा ही नहीं किया था, जिसके चलते अवैध कटान के बारे में पता नहीं चला. हुरला वन बीट में कुल 41 पेड़ों का अवैध रूप से कटान हुआ था.

कुल्लू के हुरला में अवैध कटान का मामला
कुल्लू के हुरला में अवैध कटान का मामला
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:26 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की हुरला वन बीट में अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर वनरक्षक को निलंबित कर दिया है. जबकि विभाग में कार्यरत एक बीओ और सेवानिवृत्त अधिकारी को भी नोटिस भेजा गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में वन विभाग के द्वारा कुछ और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार कर ली गई है.

बीते दिनों पार्वती वन मंडल के डीएफओ प्रवीण ठाकुर के द्वारा जंगल का निरीक्षण किया गया था. उन्होंने पाया था कि यहां पर देवदार के 41 पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं. जांच में पाया गया कि यह अवैध कटान 6 माह से 1 साल के भीतर हुआ है और जंगल की जांच की गई तो यहां पर 979 देवदार के स्लीपर और कड़ियों को बरामद किया गया. जो जंगल में झाड़ियों और चट्टानों के नीचे छुपाई गई थी.

वन विभाग के अनुसार बरामद की गई लकड़ी की कीमत 85 लाख रुपए से अधिक की थी. वहीं, वन विभाग की टीम ने अपनी जांच में पाया कि अवैध कटान इतनी सफाई से किया गया था कि यहां पर पेड़ों का बुरादा तक नहीं था और कुछ पेड़ों के ठूंठ को जलाने का भी प्रयास किया गया था. इसके अलावा पेड़ों की टहनियों को भी मौके पर जला दिया गया था. अवैध कटान की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी और इस बीट के वनरक्षक, बीओ तथा अब सेवानिवृत्त हुए रेंज अधिकारी को भी नोटिस भेजा था. ऐसे में फिलहाल वनरक्षक की लापरवाही सामने आई है और विभाग के द्वारा उसे फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.

डीएफओ पार्वती वन मंडल प्रवीण ठाकुर ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. यह मामला 21 फरवरी का है, जिस पर जांच चल रही है. वहीं वन विभाग कुल्लू के अरण्यपाल वसु कौशल ने बताया कि इस मामले में वन रक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक को अपनी बीट का 1 महीने में दो बार दौरा करना आवश्यक है. ऐसे में पाया गया कि वनरक्षक के द्वारा पहले ही अपने इलाके का दौरा किया गया होता तो अवैध कटान के बारे में पहले ही विभाग को सूचना मिल जाती. वन विभाग के द्वारा इसमें वन रक्षक की लापरवाही सामने आई. जिसके आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: खराहल घाटी के बोड़सू बीट में हुआ अवैध कटान, देवदार के 19 स्लीपर बरामद

कुल्लू: जिला कुल्लू की हुरला वन बीट में अवैध कटान मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर वनरक्षक को निलंबित कर दिया है. जबकि विभाग में कार्यरत एक बीओ और सेवानिवृत्त अधिकारी को भी नोटिस भेजा गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में वन विभाग के द्वारा कुछ और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार कर ली गई है.

बीते दिनों पार्वती वन मंडल के डीएफओ प्रवीण ठाकुर के द्वारा जंगल का निरीक्षण किया गया था. उन्होंने पाया था कि यहां पर देवदार के 41 पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं. जांच में पाया गया कि यह अवैध कटान 6 माह से 1 साल के भीतर हुआ है और जंगल की जांच की गई तो यहां पर 979 देवदार के स्लीपर और कड़ियों को बरामद किया गया. जो जंगल में झाड़ियों और चट्टानों के नीचे छुपाई गई थी.

वन विभाग के अनुसार बरामद की गई लकड़ी की कीमत 85 लाख रुपए से अधिक की थी. वहीं, वन विभाग की टीम ने अपनी जांच में पाया कि अवैध कटान इतनी सफाई से किया गया था कि यहां पर पेड़ों का बुरादा तक नहीं था और कुछ पेड़ों के ठूंठ को जलाने का भी प्रयास किया गया था. इसके अलावा पेड़ों की टहनियों को भी मौके पर जला दिया गया था. अवैध कटान की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी और इस बीट के वनरक्षक, बीओ तथा अब सेवानिवृत्त हुए रेंज अधिकारी को भी नोटिस भेजा था. ऐसे में फिलहाल वनरक्षक की लापरवाही सामने आई है और विभाग के द्वारा उसे फिलहाल निलंबित कर दिया गया है.

डीएफओ पार्वती वन मंडल प्रवीण ठाकुर ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. यह मामला 21 फरवरी का है, जिस पर जांच चल रही है. वहीं वन विभाग कुल्लू के अरण्यपाल वसु कौशल ने बताया कि इस मामले में वन रक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग में कार्यरत वन रक्षक को अपनी बीट का 1 महीने में दो बार दौरा करना आवश्यक है. ऐसे में पाया गया कि वनरक्षक के द्वारा पहले ही अपने इलाके का दौरा किया गया होता तो अवैध कटान के बारे में पहले ही विभाग को सूचना मिल जाती. वन विभाग के द्वारा इसमें वन रक्षक की लापरवाही सामने आई. जिसके आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: खराहल घाटी के बोड़सू बीट में हुआ अवैध कटान, देवदार के 19 स्लीपर बरामद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.