कुल्लूः वन विभाग को वन माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जंगलों में हो रहे अवैध कटान के खिलाफ वन विभाग ने वन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वन विभाग के वन रक्षक नरेंद्र ने स्थानीय महिला मंडल के सहयोग से बड़ाग्रां के जंगल में अवैध रूप से काटे गए कायल व देवधार के दो पेड़ों से निकाली लकड़ी को पकड़ा है. कुल 27 लॉग को मौके से कब्जे में लिया गया. इसमें 15 देवधार व 12 कायल के लॉग हैं.
स्लीपर बेचने की फिराक में थे माफिया
मंगलवार को वन रक्षक व महिला मंडल बड़ाग्रां की सदस्य जंगल में गश्त पर गए. जंगल के काफी अंदर जाने पर उन्हें अवैध रूप से काटे गए पेड़ मिले. वन माफिया ने दो छोटे पेड़ों को काट कर लॉग बना के रखे थे.
वन माफिया रात के समय इनके स्लीपर बना कर बेचने की फिराक में थे, लेकिन वन रक्षक और महिलाओं ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया. वन विभाग और महिलाओं की इस मुहिम से वन माफिया में खौफ पैदा होगा. इससे वे हरियाली को नुकसान पहुंचाने से डरेंगे. विभाग की ओर से जब्त किए लॉग को पतलीकूहल लाया गया है.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार को महिला मंडल के सदस्यों के समक्ष ही रिपोर्ट बना कर अगली कार्रवाई पर अमल करना शुरू कर दिया है. महिला मंडल की प्रधान मालतू देवी ने विभाग से जंगल में अवैध कटान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. इस मुहिम में वन रक्षक नरेंद्र के साथ महिला मंडल बड़ाग्रां की प्रधान मालतू देवी, सचिव गीता नेगी, सदस्य नीमा देवी, जुम्मा नेगी, बिमला देवी, चमेलू देवी, गंगा देवी, सरला देवी, बीना सुनीता व वंतू देवी शामिल रहीं.
पढ़ें: HPU MAT-2021 की प्रवेश परीक्षा 29 मई को, शेड्यूल जारी