कुल्लू: फोरलेन प्रभावित किसान संघ 25 मार्च को सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगा. फोरलेन प्रभावित किसान संघ नगवाईं में फोरलेन प्रभावित कमेटी के अध्यक्ष ने गोविंद ठाकुर को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें विभिन्न मांगें रखी गई.
मुख्य मांगें..
- भूमि का चार गुना मुआवजा
- मकानों का ब्याज
- दुकानदारों को गुडविल और पुनर्वास
संघ ने शाम 4:30 को गोविंद ठाकुर को नगवाईं में रोका और अपनी समस्या रखी और उसे जल्द से जल्द हल करने को कहा.
भाजपा सरकार के घोषणा पत्र को दिलाया याद
इसके साथ उन्हें अवगत भी कराया गया कि उनकी पार्टी ने 2017 में घोषणा पत्र में चार गुना मुआवजा और दुकानदारों को सहायता राशि देने की बात कही मगर साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी घोषणा पत्र भाजपा सरकार लागू नहीं कर पाई.
किसानों की मांगों को नहीं माना तो चुनावों में मिलेगा जवाब: फोरलेन प्रभावित किसान संघ
गोविंद ठाकुर से आज कोई आश्वासन नहीं मिला. संघ ने कहा की अगले वर्ष चुनाव भी आने वाले हैं यदि किसानों की मांगों को माना नहीं गया तो उसका जवाब किसान 2022 के चुनावों में देंगे.
पढ़ें- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण