कुल्लू: कुल्लू के आनी उपमंडल के निथर में एक चलती कार में आग लग गई. कार में सवार पति-पत्नी बाल-बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार आनी उपमंडल के निथर में सड़क पर चल रही कार महिंद्रा एक्सयूवी से अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं देखकर कार में सवार सुनील दत्त और उनकी पत्नी समय रहते कार से बाहर निकल गए. दोनों के कार से बाहर निकलते ही कार धू-धू कर जल उठी.
कार में सवार दोनों पति-पत्नी दत्तनगर से अपने गांव जा रहे थे और निथर के पास हादसा हो गया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गाड़ी में राहगीर ने ली लिफ्ट...कुछ ही दूरी पर खाई में गिरी कार...मौके पर ही 2 की मौत