कुल्लू: जिले की लगघाटी के भुट्टी गांव में एक स्टोर रूम (दोघरा) में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि साथ लगते कुछ मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे. ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते अन्य मकानों को जलने से बचा लिया गया. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार, भुट्टी गांव में दोपहर के समय एक घास को रखने के लिए बनाए गए मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाना शुरू कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने अग्निशमन व पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया.
बताया जा रहा है कि इस मकान में स्थानीय व्यक्ति ने घास व कृषि के उपकरण समेत अन्य सामान रखा हुआ था, जो आग के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गया है.
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. प्रभावित व्यक्ति को प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी.