कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी बाजार में सोमवार सुबह देर रात आग भड़कन (Fire in manikaran zari bazar shops) गई. जिसके चलते बाजार की दो दुकानें आगे की चपेट में आने से जलकर राख हो गई. आगजनी की इस घटना से दोनों दुकानदारों को करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
आग लगने से करीब 4 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. सोमवार सुबह के समय दमकल चौकी जरी को करीब दो किलोमीटर दूर जरी बाजार में किराने की दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. यह आग ज्ञान चंद, पुत्र रूप सिंह, गांव व डाकघर जरी जिला कुल्लू की दुकान में लगी थी, जिसे उन्होंने आशीष ठाकुर, पुत्र ओम चंद ठाकुर, निवासी जरी को किराये पर दिया हुआ था.(Kullu Fire Incident).
आशीष यहां किराना जनरल स्टोर चला रहे थे. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इसके अलावा चुनीलाल, पुत्र होतम राम, गांव शांगचन, डाकघर जरी जिला कुल्लू की जूते की दुकान काे आंशिक नुकसान हुआ है. इसमें करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने से कुल 4 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है. इसके अलावा दमकल विभाग ने आग लगने से लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाया है. जिसमें उक्त मकान मालिक ज्ञान चंद का दो मंजिला मकान तथा साथ लगता दाईं तरफ चार मंजिला मकान तथा बाई तरफ तीन मंजिला मकान शामिल है.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर उज्जैन में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने नवाया शीश, मांगी ये मन्नत