कुल्लू: जिला कुल्लू के महाराजा कोठी की शिलिराजगिरी पंचायत के जनाहल गांव में दोपहर के समय सिलेंडर फटने से एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण मकान पूरी तरह से जलकर और घर के अंदर रखा सामान भी नष्ट हो गया.
वहीं, ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग ने पल भर में ही सब कुछ राख कर दिया. इस आगजनी की घटना में दो परिवारों के 9 लोग प्रभावित हुए हैं.
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली कि यहां एक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही वे भी अग्निशमन वाहन लेकर मौके की ओर रवाना हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
वहीं, परिवार के मुख्य फतेह चंद ने बताया कि दोपहर के समय रसोई गैस के सिलेंडर में अचानक आग लग गई और सिलेंडर के ब्लास्ट होने के चलते उनका घर जलकर नष्ट हो गया. आगजनी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत भी दी गई.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भी नुकसान का आंकलन कर रही है और सभी प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार राहत राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम