कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते देवधार में मंगलवार शाम के समय अचानक एक मकान में आग लग गई. तो वहीं आग लगने के कारण तीन कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. जब आग लगी तो उस समय घर पर कोई नहीं था. जिसके चलते घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इसके अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग शाम 4:40 बजे तब लगी जब घर पर कोई नहीं था. वरना कोई जानी नुकसान भी हो सकता था. इस घटना में सबेरी देवी, पत्नी मोहन लाल के चादरनुमा एक मंजिला मकान, जिसमें तीन कमरे, नगदी, फ्रिज, टीवी, कपड़े व अनाज जलकर राख गो गया है. जिससे नुकसान लगभग आठ लाख रुपए का हुआ है. इस घटना में साथ लगते मकान में भी आग लग गई थी, लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया.
घटना के बाद तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने 20 हजार रुपये की फौरी राहत के अलावा टेंट, कंबल आदि प्रभावितों को वितरित किए. उन्होंने कहा कि अन्य राहत मैनुएल के हिसाब से मिलेगी. वहीं, इस घटना में प्रभावितों का कुछ भी नहीं बचा है. तहसीलदार ने बताया कि अब पुलिस की टीम भी मामले की जांच करेगी. आग लगने के कारणों का पता लगाय जा रहा है.
ये भी पढ़ें: KULLU: बंजार अग्निकांड में 2 करोड़ का नुकसान, 9 दुकानों समेत 4 घर हुए राख में तब्दील