कुल्लू: प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. करोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. बिना इजाजत के बाहरी राज्यों से किसी भी व्यक्ति की हिमाचल में प्रवेश की इजाजत नही है. सरकार ने दूसरे राज्यों के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया है.
वहीं, कर्फ्यू पास लेकर हरियाणा से नग्गर पहुंचे छत्तीसगढ़ के एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी को अब क्वारंटाइन किया गया है. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को अभिषेक ठाकुर निवासी छत्तीसगढ़, हरियाणा से कुल्लू तक कर्फ्यू पास लेकर जब बजौरा चेक पोस्ट पहुंचा तो वहां उससे पूछताछ हुई. उसने बताया कि वह दिल्ली में एक अखबार का पत्रकार है. उसने कहा कि वे नग्गर में कहीं किराये के मकान में रहता है.
पुलिस टीम ने स्थानीय पंचायत प्रधान को फोन कर उसे क्वारंटाइन करने के आदेश दिए. व्यक्ति को रात को नग्गर स्कूल में ठहराया गया. बुधवार सुबह पता चला कि यह व्यक्ति नग्गर में कहीं भी किराये पर नहीं रहता बल्कि यह घूमने आया हुआ था. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और स्थानीय पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे क्वारंटाइन किया गया है.