ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी मनाली में दो रेस्टोरेंट संचालक आपस में भिड़े, जमकर चले लात-घूसे - एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

पर्यटन नगरी मनाली में दो रेस्तरां संचालक ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूसे चले. पुलिस ने दोनों रेस्टोरेंट संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि रात के समय भी इलाके में गश्त को तेज किया जाएगा. आरोपियों को एसडीएम मनाली के सामने पेश किया जाएगा.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 12:21 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में (tourist city manali) गुरुवार देर रात दो रेस्तरां संचालक( restaurant operators) आपस में भिड़ गए. इस दौरान मनाली के माल रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस(manali police) की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों रेस्तरां संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार दोनों ही रेस्तरां संचालक(fight between two restaurant operators) बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं. पहले ग्राहकों को लेकर उनकी आपस में बहस हुई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने माल रोड पर जमकर हंगामा किया. माल रोड पर रात के समय हुई इस मारपीट से सैलानी भी खासे परेशान दिखे. स्थानीय दुकानदारों(local shopkeeper) ने भी माल रोड पर रात के समय पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

वीडियो

दोनों रेस्तरां संचालक(two restaurant operators ) उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार मोहम्मद असलम, पुत्र इकरार मोहम्मद, निवासी 424/87 महबूब गंज, लखनऊ और महमूद शेख, पुत्र मकसूद शेख, कस्बा जीरकपुर, जिला बिजनौर के रहने वाले हैं. पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को हंगामा और उपद्रव करने पर गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा(sp kullu gurdev sharma) ने मामले की पुष्टि की है. एसपी कुल्लू ने कहा कि रात के समय भी इलाके में गश्त को तेज किया जाएगा. आरोपियों को एसडीएम मनाली(sdm manali) के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क पर खुलेआम लहराई तलवारें

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में (tourist city manali) गुरुवार देर रात दो रेस्तरां संचालक( restaurant operators) आपस में भिड़ गए. इस दौरान मनाली के माल रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस(manali police) की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों रेस्तरां संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार दोनों ही रेस्तरां संचालक(fight between two restaurant operators) बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं. पहले ग्राहकों को लेकर उनकी आपस में बहस हुई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने माल रोड पर जमकर हंगामा किया. माल रोड पर रात के समय हुई इस मारपीट से सैलानी भी खासे परेशान दिखे. स्थानीय दुकानदारों(local shopkeeper) ने भी माल रोड पर रात के समय पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है.

वीडियो

दोनों रेस्तरां संचालक(two restaurant operators ) उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार मोहम्मद असलम, पुत्र इकरार मोहम्मद, निवासी 424/87 महबूब गंज, लखनऊ और महमूद शेख, पुत्र मकसूद शेख, कस्बा जीरकपुर, जिला बिजनौर के रहने वाले हैं. पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को हंगामा और उपद्रव करने पर गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा(sp kullu gurdev sharma) ने मामले की पुष्टि की है. एसपी कुल्लू ने कहा कि रात के समय भी इलाके में गश्त को तेज किया जाएगा. आरोपियों को एसडीएम मनाली(sdm manali) के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क पर खुलेआम लहराई तलवारें

Last Updated : Jul 16, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.