कुल्लू: जिला के भुंतर में पुलिस ने शमशी स्थित एक होटल में चल रहे शादी समारोह में दबिश दी. इस समारोह में 50 से ज्यादा लोग मौजूद पाए गए. लोग शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे. ऐसे में सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना होने पर दूल्हे के पिता का कोविड-19 के 111 और 115 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान काटा गया.
लोगों को किया जागरूक
पुलिस ने मौके पर ही पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया. इस दौरान पुलिस ने आयोजकों और उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी के साथ अन्य नियमों की जानकारी दी. कुल्लू में नाइट कर्फ्यू के बाद से पुलिस और वॉलंटियर्स टीमों ने करीब 250 शादियों, देव कारज, धाम, देवली और जन्मदिन समारोह में दबिश दी है. पुलिस ने चेकिंग कर लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर भी जागरूक किया.
पुलिस को देनी होगी जानकारी
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जिले में शादी समारोह के साथ अन्य कार्यक्रमों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आयोजकों को इसकी जानकारी पहले पुलिस को देनी होगी. अब लोग इसकी अनुमति ऑनलाइन भी ले सकते हैं. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का सही पालन करने की अपील की है.
पढ़ें: कुल्लू में 305 टीम रख रही शादी समारोह पर नजर, लोगों को किया जा रहा जागरूक