कुल्लूः जिला कुल्लू में बीते दिन हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है. बारिश होने पर लोगों ने सितंबर महीने में सामान्य से अधिक हो रही गर्मी से भी राहत की सांस ली है. साथ ही किसान अब खेतों में नमी के चलते लहसुन और साग सब्जी की बिजाई भी समय पर कर सकेंगे.
बागवानों का कहना है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब की फसल अभी बाकी है. बारिश के कारण अब ठंड भी बढ़ जाएगी. ऐसे में सेब सीजन और लंबा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि बारिश मक्की और दालों की फसल के लिए वरदान साबित होगी.
वहीं, मौसम के सुहावना होने से लोगों ने भी गर्मी से राहत पाई है. कुछ दिनों से सितंबर माह में जून महीने की तरह गर्मी हो रही थी. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश सभी फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी.
कृषि विभाग के उपनिदेशक राजपाल शर्मा ने कहा कि बारिश फसलों के लिए लाभदायक है. उन्होंने कहा कि बारिश से मक्की और दलहनी फसल को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अब खेतों में नमी के चलते किसान लहसुन और साग सब्जी की बिजाई भी समय पर कर सकेंगे.