ETV Bharat / state

कुल्लू में 76 लाख सेब पेटियों के उत्पादन का अनुमान, SDM ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश - हिमाचल में सेब कारोबार

सेब सीजन के दौरान कुल्लू में इस बार 76 लाख सेब की पेटियों के कारोबार होने का अनूमान (Apple season in Kullu) है. यहा जानकारी सोमवार को कुल्लू में आयोजित एक बैठक के दौरान कार्यकारी उपायुक्त प्रशांत सरकैक (ADC Kullu Parshant Sirkek) ने दी. उन्होंने इस दौरान सेब सीजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में सेब उत्पादन
कुल्लू में सेब उत्पादन
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 1:27 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जहां अब सेब सीजन शुरू हो चुका (Apple season in Himachal) है, तो वहीं आगामी सेब सीजन को लेकर जिला कुल्लू में प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बागवानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुल्लू में 76 लाख सेब की पेटियों के कारोबार होने का अनूमान (Apple season in Kullu) है. कुल्लू में सोमवार को इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में कुल्लू के कार्यकारी उपायुक्त प्रशांत सरकैक (ADC Kullu Parshant Sirkek) ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो रहा है और बागवानी विभाग के अनुमान के अनुसार इस साल जिला में 76 लाख सेब की पेटियों का उत्पादन होगा. यह पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है.

उन्होंने कहा कि सेब सीजन सुचारू ढंग से चले, इसके लिए अभी से सभी हितधारक तैयारियों शुरू कर दें. बैठक में अवगत करवाया गया कि सेब विपणन के लिए कार्टन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रकों की उपलब्धता तथा किराये की दर्रें फल उत्पादक संघ और आढ़ती आपस में तय करें. इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के रखरखाव और स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए.

सब्जी मंडी में पार्क न हो बाहरी राज्यों के ट्रक: प्रशांत सरकैक ने कहा कि जिले की किसी भी सब्जी मंडी में बाहरी प्रदेशों से आने वाले ट्रक पार्क न हो. एपीएमसी सचिव और पुलिस को यह सुनिश्चित बनाना है. ट्रक केवल फल और सब्जी लोड करने के लिए सब्जी मंडी में प्रवेश करें और तुरंत वहां से बाहर निकल जाएं. सब्जी मंडियों के आस-पास यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उन्होंने पुलिस को अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने को भी कहा. उन्होंने वाहनों की पार्किंग के लिए स्थलों को चिन्हित करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए.

सब्जी मंडियों में हो सफाई की उपयुक्त व्यवस्था: अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीजन के दौरान सब्जी मंडियों में टमाटर और नाशपाती अधिक मात्रा में सड़ते हैं, जिससे आस-पास के रिहायशी इलाकों के लिए बड़ी असुविधा उत्पन्न होती है. उन्होंने संबंधित सचिवों से कहा कि सब्जी मंडी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. वैज्ञानिक तरीके से गड्डे बनाए जाएं, ताकि कंपोस्ट तैयार की जा सके. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को बिल्कुल भी जलाया नहीं जाना चाहिए. इस पर सचिव ने कहा कि सब्जी मंडियों में पर्याप्त गड्डे बनाए गए हैं और कूडे़ का निष्पादन स्थानीय तौर पर ही कर लिया जाएगा.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में जहां अब सेब सीजन शुरू हो चुका (Apple season in Himachal) है, तो वहीं आगामी सेब सीजन को लेकर जिला कुल्लू में प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बागवानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुल्लू में 76 लाख सेब की पेटियों के कारोबार होने का अनूमान (Apple season in Kullu) है. कुल्लू में सोमवार को इस संबंध में एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में कुल्लू के कार्यकारी उपायुक्त प्रशांत सरकैक (ADC Kullu Parshant Sirkek) ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो रहा है और बागवानी विभाग के अनुमान के अनुसार इस साल जिला में 76 लाख सेब की पेटियों का उत्पादन होगा. यह पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है.

उन्होंने कहा कि सेब सीजन सुचारू ढंग से चले, इसके लिए अभी से सभी हितधारक तैयारियों शुरू कर दें. बैठक में अवगत करवाया गया कि सेब विपणन के लिए कार्टन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रकों की उपलब्धता तथा किराये की दर्रें फल उत्पादक संघ और आढ़ती आपस में तय करें. इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के रखरखाव और स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए.

सब्जी मंडी में पार्क न हो बाहरी राज्यों के ट्रक: प्रशांत सरकैक ने कहा कि जिले की किसी भी सब्जी मंडी में बाहरी प्रदेशों से आने वाले ट्रक पार्क न हो. एपीएमसी सचिव और पुलिस को यह सुनिश्चित बनाना है. ट्रक केवल फल और सब्जी लोड करने के लिए सब्जी मंडी में प्रवेश करें और तुरंत वहां से बाहर निकल जाएं. सब्जी मंडियों के आस-पास यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उन्होंने पुलिस को अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने को भी कहा. उन्होंने वाहनों की पार्किंग के लिए स्थलों को चिन्हित करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए.

सब्जी मंडियों में हो सफाई की उपयुक्त व्यवस्था: अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीजन के दौरान सब्जी मंडियों में टमाटर और नाशपाती अधिक मात्रा में सड़ते हैं, जिससे आस-पास के रिहायशी इलाकों के लिए बड़ी असुविधा उत्पन्न होती है. उन्होंने संबंधित सचिवों से कहा कि सब्जी मंडी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. वैज्ञानिक तरीके से गड्डे बनाए जाएं, ताकि कंपोस्ट तैयार की जा सके. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक को बिल्कुल भी जलाया नहीं जाना चाहिए. इस पर सचिव ने कहा कि सब्जी मंडियों में पर्याप्त गड्डे बनाए गए हैं और कूडे़ का निष्पादन स्थानीय तौर पर ही कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.