ETV Bharat / state

ढालपुर मैदान में दो हजार अस्थायी दुकानों के काटे बिजली कनेक्शन, व्यापारियों ने 70 फीसदी डिस्काउंट में बेचा सामान

निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी ढालपुर मैदान की अस्थाई मार्केट में डटे हुए व्यापारियों के खिलाफ आखिरकार प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अस्थायी मार्केट की करीब दो हजार दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं.

ढालपुर मैदान में दो हजार अस्थायी दुकानों के काटे बिजली कनेक्शन
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 12:26 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव समाप्त होने के बाद भी ढालपुर मैदान की अस्थाई मार्केट में डटे हुए व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अस्थाई मार्केट की करीब दो हजार दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. मेला मैदान में करीब दो हजार से अधिक दुकानें सजी हैं, ऐसे में बिजली कनेक्शन काटने के बाद दुकानदारों में अफरा-तफरी मची हुई है.

बता दें कि बिजली बोर्ड ने ढालपुर मैदान में सजी मार्केट की दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए. इसके साथ ही नगर परिषद ने ढालपुर मैदान के एक प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया है. इसके बाद मैदान में देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.

वीडियो

गौर रहे कि काफी समय से व्यापारी मैदान से हटने का नाम नहीं ले रहे थे, ऐसे में स्थानीय व्यापारियों को एक महीने से सजी अस्थाई मार्केट के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापार मंडल कुल्लू के पदाधिकारी उपायुक्त से मिलकर इसका विरोध भी कर चुके थे.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू के जेई जीवानंद ने कहा कि मेला मैदान में व्यापारियों की अस्थाई दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुकानों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश मिले थे. नगर परिषद के व्यापारियों को हटाने की मुहिम शुरू करने के बाद व्यापारियों ने अपना स्टॉक खाली करने के लिए में 60 से 70 फीसदी डिस्काउंट पर अपना सामान बेच दिया.

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव समाप्त होने के बाद भी ढालपुर मैदान की अस्थाई मार्केट में डटे हुए व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अस्थाई मार्केट की करीब दो हजार दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. मेला मैदान में करीब दो हजार से अधिक दुकानें सजी हैं, ऐसे में बिजली कनेक्शन काटने के बाद दुकानदारों में अफरा-तफरी मची हुई है.

बता दें कि बिजली बोर्ड ने ढालपुर मैदान में सजी मार्केट की दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए. इसके साथ ही नगर परिषद ने ढालपुर मैदान के एक प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया है. इसके बाद मैदान में देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा.

वीडियो

गौर रहे कि काफी समय से व्यापारी मैदान से हटने का नाम नहीं ले रहे थे, ऐसे में स्थानीय व्यापारियों को एक महीने से सजी अस्थाई मार्केट के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापार मंडल कुल्लू के पदाधिकारी उपायुक्त से मिलकर इसका विरोध भी कर चुके थे.

वहीं, नगर परिषद कुल्लू के जेई जीवानंद ने कहा कि मेला मैदान में व्यापारियों की अस्थाई दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. उन्होंने कहा कि दुकानों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश मिले थे. नगर परिषद के व्यापारियों को हटाने की मुहिम शुरू करने के बाद व्यापारियों ने अपना स्टॉक खाली करने के लिए में 60 से 70 फीसदी डिस्काउंट पर अपना सामान बेच दिया.

Intro:मेला मैदान से दुकानें न हटाने पर काटे 2 हजार दुकानदारों के कनेक्शनBody:
दशहरा उत्सव निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी ढालपुर मैदान की अस्थायी मार्केट में डटे हुए व्यापारियों के खिलाफ आखिरकार प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अस्थायी मार्केट की करीब दो हजार दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। मेला मैदान में करीब दो हजार से अधिक दुकानें सजी हैं। ऐसे में बिजली कनेक्शन काटने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली बोर्ड ने ढालपुर मैदान में सजी मार्केट की दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इसके साथ ही नगर परिषद ने ढालपुर मैदान के एक प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है। इसके बावजूद मैदान में देर शाम तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। नगर परिषद के व्यापारियों को हटाने की मुहिम शुरू करने के बाद दूरदराज से आए लोगों को यह फायदा हुआ कि व्यापारियों ने अपना स्टॉक खाली करने के चक्कर में 60 से 70 फीसदी डिस्काउंट पर अपना सामान बेचा। गौर रहे कि व्यापारी मैदान से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रशासन भी ढीला रवैया अपनाए हुए था। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों को एक महीने से सजी अस्थायी मार्केट के चलते नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार मंडल कुल्लू के पदाधिकारी उपायुक्त से मिलकर इसका विरोध भी कर चुके थे। उधर, नगर परिषद कुल्लू के जेई जीवानंद ने कहा कि मेला मैदान में व्यापारियों की अस्थायी दुकानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश मिले थे। Conclusion:व्यापार मंडल कुल्लू के अध्यक्ष राकेश कोहली ने कहा कि मेला मैदान से व्यापारियों को जल्द से जल्द हटाया जाए। मैदान से व्यापारियों को हटाने में नगर परिषद एक सप्ताह से अधिक का समय लेती है। इस बार सख्ती के साथ हटाया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.