कुल्लूः जिला के मुख्यालय सरवरी स्थित भूतनाथ पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हुए आज अढ़ाई साल से अधिक का समय हो गया, लेकिन अभी तक उनकी मरम्मत नहीं हो पाई है.
जल्द से पुल की मरम्मत कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
इसी को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर भूतनाथ पुल का निरीक्षण किया. वहीं, विभाग के अधिकारियों से पुल के मरम्मत कार्य के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मरम्मत कार्य में जुटे कंपनी के अधिकारियों से भी बात की और उन्हें जल्द से जल्द इस पुल की मरम्मत कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
कोरोना के कारण पुल की मरम्मत में आ रही दिक्क्तें
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना है कि बीते साल ही प्रदेश सरकार के द्वारा इसकी मरम्मत के लिए बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन कोरोना संकट के चलते बार-बार अड़चनें आ रही हैं अब कंपनी के द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं, जल्द ही इसे अगस्त माह तक वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा, ताकि कुल्लू शहर में वाहनों का दबाव कम किया जा सके.
गौर रहे कि सरवरी स्थित भूतनाथ पुल में दरारें आने के चलते इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है और इस पुल की बहाली के लिए कई बार राजनीतिक दलों के द्वारा धरने प्रदर्शन भी किए गए हैं.
ये भी पढे़ंः- शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 60 नए ऑक्सीजन पोर्ट का किया शुभारंभ