कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से जरूरतमंद छात्रों के लिए स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
मंत्री ने इस दौरान डोनेट मोबाइल एक्सप्लॉयट द चाइल्ड अभियान का शुभारंभ भी किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छह छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए.
इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य गरीब तक ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा को सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी बच्चा ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने से वंचित न रह सके. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के घर में भाई बहनों को भी इसका लाभ मिलेगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा का दान सबसे बड़ा दान है जो मानवीय जीवन मूल्यों का निर्माण करता है. हम सभी को सकारात्मक सोच रखते हुए समाज के विकास और उत्थान के लिए आगे आना चाहिए.
वहीं उन्होंने स्कूल प्रशासन को भी अपनी ओर से दो मोबाइल खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की. शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री को जानकारी दी कि दूसरे चरण में जिला के बंजार, आनी व निरमंड क्षेत्र में गरीब छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल प्रदान किए जाएंगे. जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को इस कार्यक्रम के साथ जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में मंगलवार से शुरू होगा पोषण माह, बिलासपुर में DC करेंगे अभियान की शुरुआत