ETV Bharat / state

थम रहा है संक्रमण, कोरोना कर्फ्यू कारगर उपाय: गोविंद ठाकुर

author img

By

Published : May 24, 2021, 9:48 AM IST

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. गोविंद सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

kullu
फोटो

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. गोविंद सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की भी जानकारी ली.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले में सैंपलिंग बढ़ाई गई है. बीते रोज कुल 1023 सैंपल लिए गए जिनमें से केवल 77 मामले पॉजिटिव आए हैं. इस प्रकार संक्रमण की दर लगभग 7.5 फीसदी के आसपास है जो कुछ दिन पहले 12 से 15% के बीच थी. उन्होंने कहा कि जिले में स्वस्थ होने वालों की दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और जिले में कुल 864 एक्टिव मामले हैं.

500 बिस्तरों का किया गया है प्रबंध

गोविंद ठाकुर ने कहा कि दूसरी लहर से निपटने के लिए जिले में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 500 बिस्तरों की उपलब्धता कोविड-19 मरीजों के लिए की गई है. इनमें 200 बिस्तरों की व्यवस्था डीसीएचसी कुल्लू, 55 बिस्तरों की व्यवस्था डीसीएचसी मनाली जबकि समर्पित कोविड-19 केंद्रों में रायसन में 40, वैष्णो देवी में 50, यात्री निवास मनाली में 30 और पर्वतारोहण संस्थान अलेऊ मनाली में एक सौ बिस्तरों का प्रबंध कोविड मरीजों के लिए किया गया है.

आयुष घर द्वार कार्यक्रम से जुड़ें आइसोलेशन के मरीज

गोविंद ठाकुर ने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा घर द्वार कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश भर में की गई है. कुल्लू जिले में कार्यक्रम के अंतर्गत 3 सत्रों में योग व प्राणायाम आइसोलेटेड कोविड मरीजों को करवाया जा रहा है. उन्होंने होम आइसोलेशन के सभी लोगों से आग्रह किया कि वह नित्य प्रति प्राणायाम के सत्रों में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हाल ही में ऑक्सीजन का नया प्लांट बजोरा के समीप स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

कुल्लू: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. गोविंद सिंह ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की भी जानकारी ली.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले में सैंपलिंग बढ़ाई गई है. बीते रोज कुल 1023 सैंपल लिए गए जिनमें से केवल 77 मामले पॉजिटिव आए हैं. इस प्रकार संक्रमण की दर लगभग 7.5 फीसदी के आसपास है जो कुछ दिन पहले 12 से 15% के बीच थी. उन्होंने कहा कि जिले में स्वस्थ होने वालों की दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और जिले में कुल 864 एक्टिव मामले हैं.

500 बिस्तरों का किया गया है प्रबंध

गोविंद ठाकुर ने कहा कि दूसरी लहर से निपटने के लिए जिले में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 500 बिस्तरों की उपलब्धता कोविड-19 मरीजों के लिए की गई है. इनमें 200 बिस्तरों की व्यवस्था डीसीएचसी कुल्लू, 55 बिस्तरों की व्यवस्था डीसीएचसी मनाली जबकि समर्पित कोविड-19 केंद्रों में रायसन में 40, वैष्णो देवी में 50, यात्री निवास मनाली में 30 और पर्वतारोहण संस्थान अलेऊ मनाली में एक सौ बिस्तरों का प्रबंध कोविड मरीजों के लिए किया गया है.

आयुष घर द्वार कार्यक्रम से जुड़ें आइसोलेशन के मरीज

गोविंद ठाकुर ने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा घर द्वार कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश भर में की गई है. कुल्लू जिले में कार्यक्रम के अंतर्गत 3 सत्रों में योग व प्राणायाम आइसोलेटेड कोविड मरीजों को करवाया जा रहा है. उन्होंने होम आइसोलेशन के सभी लोगों से आग्रह किया कि वह नित्य प्रति प्राणायाम के सत्रों में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. हाल ही में ऑक्सीजन का नया प्लांट बजोरा के समीप स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.