कुल्लूः अंर्तराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू में देवी-देवताओं के मिलन से पूरा कुल्लू का ढालपुर मैदान भक्तिमय हो गया है. जिला कुल्लू के देवी-देवता हारियानों और वाद्य यंत्रों साथ भगवान रघुनाथ के मंदिर में सुबह से शाम तक उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. मंगलवार सुबह पुजारियों ने भगवान रघुनाथ जी का भव्य श्रृंगार किया गया और भगवान श्रीराम, सीता, हनुमान और नरसिंह भगवान की विधिवत पूजा की.
बता दें कि यह ऐतिहासिक पूजा भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह और मंदिर के पुजारियों ने की. हजारों श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक मैदान के मंदिर में भगवान रघुनाथ के दर्शन किए. मंगलवार को भगवान रघुनाथ का मंदिर सुबह ही पूजा के साथ-साथ भजनों और जयकारों से गूंज उठा.
भगवान के मंदिर में भगवान रघुनाथ की पुजारियों द्वारा विशेष आरतियां उतारी गई. इनका क्रम दशहरा पर्व के समापन चलता रहेगा. भगवान रघुनाथ के मंदिर में दशहरा देखने आए देश-विदेश के पर्यटकों का तांता लगा रहा और बहरहाल सैकड़ों देवी-देवताओं की उपस्थिति में भगवान रघुनाथ की नगरी का माहौल भक्तिमय हो उठा है.