कुल्लू: देशभर मे जहां राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी राखी के त्यौहार की धूम रही. सभी बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी और आपसी प्रेम स्नेह का भी सत्कार किया. कुल्लू में दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने सेना, अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को राखी बांधकर त्यौहार मनाया.
दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने ढालपुर मैदान, एसपी कार्यालय व अन्य जगहों पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी. दुर्गा वाहिनी की संयोजिका श्रुति कश्यप ने बताया कि पिछले कई सालों से दुर्गा वाहिनी पुलिस व सैनिकों के साथ राखी का त्यौहार मना रही है.
श्रुति ने बताया कि राखी के त्योहार के दिनों में अधिकतर लोग अपने घरों पर नहीं जा सकते हैं और उनकी बहनें भी दूर होने के चलते वह उन तक नहीं पहुंच पाती हैं, जिसके चलते दुर्गा वाहिनी की सभी महिलाएं इनके साथ राखी का त्यौहार मनाती है ताकि उन्हें रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन की कमी ना हो.
वहीं भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश सचिव सरला शर्मा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की महिलाएं भी हर साल सेना पुलिस के जवानों के साथ राखी का त्यौहार मनाती हैं और सेना के जवानों से यह आग्रह करती है कि वह देश की रक्षा के लिए अपनी अहम भूमिका निभाए.