कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 1.996 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड भेजा है. अब पुलिस युवक से पूछताछ कर चरस तस्करी के बारे में पता लगाएगी.
बता दें कि पतलीकहूल पुलिस की टीम ने सोमवार रात को बड़ाग्रां बिहाल को जोड़ने वाले पैदल रास्ते में नाकाबंदी की थी. इस दौरान पैदल आ रहे एक युवक को जब तलाशी के लिए रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 996 ग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूर्ण चंद निवासी नग्गर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस युवक के फोन की डिटेल को भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: उप चुनाव में कांग्रेस करेगी जीत दर्ज, बीजेपी देखेगी हार का मुंह- कुलदीप राठौर