ETV Bharat / state

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने शुरू की नशा मुक्त मुहिम, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में किया जागरूक - Aani today news

तवार पंचायत के झियारा गांव में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से नशा मुक्त मुहिम चलाई गई. नशा मुक्त भारत मुहिम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश मेहरा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा से हमारा पूरा समाज प्रभावित है. इस प्रभाव को कम करने के लिए युवा मंडल, महिला मंडल और अन्य सामाजिक संस्थाएं ग्राम स्तर पर काम करने में जुटी हुई हैं, जिसके सफल परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं.

नशा मुक्त मुहिम
नशा मुक्त मुहिम
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:41 PM IST

आनी: तवार पंचायत के झियारा गांव में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से नशा मुक्त मुहिम चलाई गई. इस मुहिम में युवा मंडल एवं महिला मंडल झियारा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लेकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की. इस जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन के तौर पर खेल युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं को नशे से पैदा होने वाली समस्याओं और इसके समाधान को लेकर जागरूक किया.

नशा मुक्त भारत मुहिम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश मेहरा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा से हमारा पूरा समाज प्रभावित है. इस प्रभाव को कम करने के लिए युवा मंडल, महिला मंडल और अन्य सामाजिक संस्थाएं ग्राम स्तर पर काम करने में जुटी हुई हैं, जिसके सफल परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं. नशीले पदार्थों के सेवन से विश्व स्तर पर आपात स्थिति निर्मित हो गई है.

पढ़ें: 24 ग्राम चिट्टा खरीदने का मामला, कुल्लू पुलिस ने भुंतर के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नशे से सिर्फ जीवन ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का विनाश हो जाता है. शस्त्र एवं पेट्रोलियम उद्योग के बाद अवैध मादक द्रव्यों का धंधा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग है. नशे से देश का आर्थिक विकास पिछड़ रहा है और समाज में आपराधिक प्रवृत्ति पैदा हो रही हैं. नशे से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पारिवारिक एवं सामाजिक सामूहिक संकल्प की आवश्यकता है.

नशे को खत्म करने के लिए सिर्फ सरकार या नशा मुक्त संस्थाएं पर्याप्त नहीं हैं. देश के हर एक नागरिक को अपने परिवार को नशा मुक्त बनाना चाहिए. इस संकल्प से हमारा भारत नशा मुक्त बनेगा. कार्यक्रम के आयोजक राजेश कायथ ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए नशे से दूर रहने और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की.

पढ़ें: कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो 352 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

आनी: तवार पंचायत के झियारा गांव में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से नशा मुक्त मुहिम चलाई गई. इस मुहिम में युवा मंडल एवं महिला मंडल झियारा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लेकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की. इस जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन के तौर पर खेल युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं को नशे से पैदा होने वाली समस्याओं और इसके समाधान को लेकर जागरूक किया.

नशा मुक्त भारत मुहिम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश मेहरा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा से हमारा पूरा समाज प्रभावित है. इस प्रभाव को कम करने के लिए युवा मंडल, महिला मंडल और अन्य सामाजिक संस्थाएं ग्राम स्तर पर काम करने में जुटी हुई हैं, जिसके सफल परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं. नशीले पदार्थों के सेवन से विश्व स्तर पर आपात स्थिति निर्मित हो गई है.

पढ़ें: 24 ग्राम चिट्टा खरीदने का मामला, कुल्लू पुलिस ने भुंतर के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नशे से सिर्फ जीवन ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का विनाश हो जाता है. शस्त्र एवं पेट्रोलियम उद्योग के बाद अवैध मादक द्रव्यों का धंधा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उद्योग है. नशे से देश का आर्थिक विकास पिछड़ रहा है और समाज में आपराधिक प्रवृत्ति पैदा हो रही हैं. नशे से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पारिवारिक एवं सामाजिक सामूहिक संकल्प की आवश्यकता है.

नशे को खत्म करने के लिए सिर्फ सरकार या नशा मुक्त संस्थाएं पर्याप्त नहीं हैं. देश के हर एक नागरिक को अपने परिवार को नशा मुक्त बनाना चाहिए. इस संकल्प से हमारा भारत नशा मुक्त बनेगा. कार्यक्रम के आयोजक राजेश कायथ ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए नशे से दूर रहने और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की अपील की.

पढ़ें: कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो 352 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.