ETV Bharat / state

थबोली व हरीबाग गांव की पेयजल आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों ने की बहाली की मांग - आनी की आज की खबरें

पिछले एक हफ्ते से आनी के थबोली व हरीबाग के ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. जल शक्ति विभाग की पाइप लाइन भूमिगत न होने के कारण बार-बार टूटती रहती है. कांडी नाले में पाइप लाइन को तोड़ने में रिहायशी ग्रामीणों का हाथ है. ग्रामीणों ने मांग है कि उनके लिए पाइपलाइन व पानी के उचित भंडार की व्यवस्था की जाए.

पेयजल अपूर्ती बाधित
पेयजल अपूर्ती बाधित
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:12 PM IST

आनी/कुल्लू: पिछले एक हफ्ते से आनी के थबोली व हरीबाग के ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. पाइप लाइन कांडी नाले के पास से बाधित है, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जल शक्ति विभाग आनी व दलाश के कर्मचारी ईश्वर, बालकृष्ण और अरुण समुचित जल आपूर्ति कराने के लिए प्रयासरत है.

जल शक्ति विभाग की पाइप लाइन भूमिगत न होने के कारण बार-बार टूटती रहती है. मौके पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि कांडी नाला के आसपास बार-बार पाइप लाइन टूट रही है, जिसका खामियाजा कष्टा, धार, थबोली, शाई, हरिबाग के ग्रामीणों को भूगतना पड़ता है.

पाइप लाइन
पाइप लाइन

कांडी नाले में पाइप लाइन को तोड़ने में रिहायशी ग्रामीणों का हाथ है. कुछ शरारती तत्व बार-बार इस पाइप लाइन के साथ छेड़खानी करके पाइप को तोड़ देते हैं, जिस कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. थबोली, हरीबाग व शाई के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग आनी व दलाश से आग्रह किया कि उनकी पाइप लाइन को जल्द बहाल किया जाए, जिससे पानी की समस्या से जुझना न पड़े.

कई बार ग्रामणों को 15 से 20 दिनों के बाद जल आपूर्ति मिलती है. ग्रामीणों ने मांग है कि उनके लिए पाइपलाइन व पानी के उचित भंडार की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के हरोली दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, डीसी ऊना ने लिया जायजा

आनी/कुल्लू: पिछले एक हफ्ते से आनी के थबोली व हरीबाग के ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. पाइप लाइन कांडी नाले के पास से बाधित है, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. जल शक्ति विभाग आनी व दलाश के कर्मचारी ईश्वर, बालकृष्ण और अरुण समुचित जल आपूर्ति कराने के लिए प्रयासरत है.

जल शक्ति विभाग की पाइप लाइन भूमिगत न होने के कारण बार-बार टूटती रहती है. मौके पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि कांडी नाला के आसपास बार-बार पाइप लाइन टूट रही है, जिसका खामियाजा कष्टा, धार, थबोली, शाई, हरिबाग के ग्रामीणों को भूगतना पड़ता है.

पाइप लाइन
पाइप लाइन

कांडी नाले में पाइप लाइन को तोड़ने में रिहायशी ग्रामीणों का हाथ है. कुछ शरारती तत्व बार-बार इस पाइप लाइन के साथ छेड़खानी करके पाइप को तोड़ देते हैं, जिस कारण ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है. थबोली, हरीबाग व शाई के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग आनी व दलाश से आग्रह किया कि उनकी पाइप लाइन को जल्द बहाल किया जाए, जिससे पानी की समस्या से जुझना न पड़े.

कई बार ग्रामणों को 15 से 20 दिनों के बाद जल आपूर्ति मिलती है. ग्रामीणों ने मांग है कि उनके लिए पाइपलाइन व पानी के उचित भंडार की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के हरोली दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, डीसी ऊना ने लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.