कुल्लूः शिक्षा व कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र सिंह शौरी, किशोरीलाल और अध्यक्ष जिला परिषद पंकज परमार समिति के गैर सरकारी सदस्य होंगे.
समिति के ये है सदस्य
समिति के गठन के संबंध में कार्यालय आदेश जारी करते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि सरकारी सदस्यों में उपायुक्त कुल्लू, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (समिति के संयोजक एवं सदस्य सचिव), अरण्यपाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग कुल्लू व रामपुर, पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक, हिमालयन नेशनल पार्क के निदेशक, जिला के समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी, उपनिदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा, उप निदेशक कृषि, बागवानी तथा पशुपालन, कृषि विकास केंद्र बजौरा के एसोसिएट निदेशक, जी.बी. पंत संस्थान मोहल के निदेशक, राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू, बंजार व हरिपुर के प्राचार्य, उपनिदेशक एवं प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी, पालीटेक्निक कॉलेज सेऊबाग के प्राचार्य, अग्रणी जिला प्रबंधक कुल्लू, जिला कल्याण अधिकारी, जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास परियोजना, जिला पंचायत अधिकारी होंगे.
वही, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, डीपीआरओ, जिला भाषा अधिकारी तथा नगर परिषद कुल्लू मनाली के कार्यकारी अधिकारी शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल