ETV Bharat / state

आनी में विकास कार्यों को मिलेगी तेजी, हर माह होगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:53 PM IST

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा नें आनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और विकास कार्यों की जानकारी ली.इस मौके पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आनी उपमंडल में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में उपमंडल के कईं कार्यों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिली है. इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी.

Dr. Richa Verma visited Ani constituency
Dr. Richa Verma visited Ani constituency

आनी/कुल्लूः आनी विधानसभा क्षेत्र में हर माह विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. विधायक किशोरी लाल सागर ने उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा और अधिकारियों के साथ बैठक में ये बात कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द करेंगे क्षेत्र का दौरा

किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं और करीब 200 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों और इसमें पेश आ रही दिक्कतों के लिए दौरा करने पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा का धन्यवाद भी किया. साथ ही विभिन्न मामलों पर प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन कर रहा हर संभव प्रयास

इस मौके पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आनी उपमंडल में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में उपमंडल के कईं कार्यों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिली है. इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी.

विकास कार्यों की घोषणाओं के संबंध में लिया फीड बैक

बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई विकास कार्यों की घोषणाओं के संबंध में फीड बैक लिया. उन्होंने विभिन्न मामलों के कार्यों की प्रगति को जाना और अड़चनों को दूर करने के लिए उचित निर्देश भी दिए.

उपायुक्त ने सिविल अस्पताल आनी, बहुतकनीकि शिक्षण संस्थान दलाश, विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, लूहरी और दलाश में बनने वाले बस स्टेंड, बिजली की समस्या, स्कूल भवनों की समस्या, पेयजल की किल्लत, बसों की समस्या आदि पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया.

अधिकारियों को दिए निर्देश

साथ ही समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करें. विकास कार्यों को गति देने के लिए समय पर औपचारिकताओं को पूरा करें और जिला प्रशासन का सहयोग हमेशा अधिकारियों के साथ है. बैठक के बाद उन्होंने विभिन्न लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी

विकास कार्य हुए प्रभावित

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि कोरोना के चलते विकास कार्य प्रभावित हुए लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई में सरकार प्रभावित कार्यों को कुशलता से दूर करने की दिशा में अग्रसर हो रही.

वहीं उपायुक्त डॉ.ऋचा वर्मा ने कहा कि उन्होंने उपमंडल में दो दिन के दौरे के दौरान निरमंड और आनी में विकास कार्यों का जायजा लिया है और अधिकारियों को कई मामलों पर उचित निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आनी में जल्द ही महिलाओं की जागरूकता के लिए संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप लगाए जाएंगे. बैठक में विधायक किशोरी लाल सागर, उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा, एसडीएम आनी चेत सिंह, बीडीओ आनी जीसी पाठक, डीएसपी आनी रविंद्र नेगी, तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नित्थर में बहुमंजिला प्रशासनिक भवन बनाने की शुरु होगी कवायद

बैठक के दौरान उपमंडल के नित्थर में तहसील, बिजली और सीडीपीओ सहित कुछ अन्य विभागों के लिए एक बहुमंजिला प्रशासनिक भवन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने एसडीएम आनी चेत सिंह को मामले आगामी कार्रवाई कर जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

आनी/कुल्लूः आनी विधानसभा क्षेत्र में हर माह विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. विधायक किशोरी लाल सागर ने उपायुक्त कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा और अधिकारियों के साथ बैठक में ये बात कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द करेंगे क्षेत्र का दौरा

किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं और करीब 200 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों और इसमें पेश आ रही दिक्कतों के लिए दौरा करने पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा का धन्यवाद भी किया. साथ ही विभिन्न मामलों पर प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए.

विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन कर रहा हर संभव प्रयास

इस मौके पर उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि आनी उपमंडल में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में उपमंडल के कईं कार्यों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिली है. इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी.

विकास कार्यों की घोषणाओं के संबंध में लिया फीड बैक

बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई विकास कार्यों की घोषणाओं के संबंध में फीड बैक लिया. उन्होंने विभिन्न मामलों के कार्यों की प्रगति को जाना और अड़चनों को दूर करने के लिए उचित निर्देश भी दिए.

उपायुक्त ने सिविल अस्पताल आनी, बहुतकनीकि शिक्षण संस्थान दलाश, विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, लूहरी और दलाश में बनने वाले बस स्टेंड, बिजली की समस्या, स्कूल भवनों की समस्या, पेयजल की किल्लत, बसों की समस्या आदि पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया.

अधिकारियों को दिए निर्देश

साथ ही समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करें. विकास कार्यों को गति देने के लिए समय पर औपचारिकताओं को पूरा करें और जिला प्रशासन का सहयोग हमेशा अधिकारियों के साथ है. बैठक के बाद उन्होंने विभिन्न लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी

विकास कार्य हुए प्रभावित

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि कोरोना के चलते विकास कार्य प्रभावित हुए लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुआई में सरकार प्रभावित कार्यों को कुशलता से दूर करने की दिशा में अग्रसर हो रही.

वहीं उपायुक्त डॉ.ऋचा वर्मा ने कहा कि उन्होंने उपमंडल में दो दिन के दौरे के दौरान निरमंड और आनी में विकास कार्यों का जायजा लिया है और अधिकारियों को कई मामलों पर उचित निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आनी में जल्द ही महिलाओं की जागरूकता के लिए संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप लगाए जाएंगे. बैठक में विधायक किशोरी लाल सागर, उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा, एसडीएम आनी चेत सिंह, बीडीओ आनी जीसी पाठक, डीएसपी आनी रविंद्र नेगी, तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

नित्थर में बहुमंजिला प्रशासनिक भवन बनाने की शुरु होगी कवायद

बैठक के दौरान उपमंडल के नित्थर में तहसील, बिजली और सीडीपीओ सहित कुछ अन्य विभागों के लिए एक बहुमंजिला प्रशासनिक भवन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने एसडीएम आनी चेत सिंह को मामले आगामी कार्रवाई कर जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.