कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली के विभिन्न स्थानों पर हुई बर्फबारी के बाद क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई हैं. बर्फबारी होने से बाहरी राज्यों से सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं. ऐसे में यहां पर सैलानी राफ्टिंग के अलावा पैराग्लाइडिंग का भी मजा उठा रहे हैं. लेकिन कुल्लू के साथ लगते डोभी में एक पैराग्लाइडिंग साइट के डिनोटिफाई होने से यहां पर्यटन व्यवसायियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (Snowfall in Manali) (Denotification of Paragliding site in Dobhi)
हालांकि बीते दिनों भी पैराग्लाइडिंग से जुड़े हुए कारोबारियों ने पर्यटन विभाग के अधिकारी के साथ मुलाकात की थी और मांग रखी थी कि जिस साइड को डीनोटिफाई किया गया है उसकी जल्द से जल्द मंजूरी प्रदेश सरकार से ली जाए. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि यहां पर 2 साइट पैराग्लाइडिंग के लिए रखी गई है. एक साइड को डीनोटिफाई कर दिया गया है, जबकि दूसरी साइड तकनीकी खामियों के चलते उड़ान भरने के लिए सुरक्षित नहीं है. ऐसे में साइट के डिनोटिफाई होने से यहां पर 300 से अधिक युवा प्रभावित हो रहे हैं. (Tourism businessmen in Kullu) (Kullu Tourism businessmen facing Problems)
वहीं, पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक सरकारी साइट को अप्रूवल के लिए सरकार को भेजा है, लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लगने के चलते यह साइट अभी तक अप्रूव्ड नहीं हो पाई है. ऐसे में अब इस साइट को अप्रूव्ड करने के लिए यह फाइल इलेक्शन कमिशन को भेजी जाएगी. ऐसे में अब पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को इलेक्शन कमीशन से उम्मीद है कि जल्द ही उनकी साइट को अप्रूव करने की अनुमति मिलेगी. (Tourism in Manali) (Paragliding site in Dobhi)
बता दें कि डोभी में दो निजी पैराग्लाइडिंग साइट में खामियां होने के चलते यहां पैराग्लाइडिंग से जुड़े हुए लोगों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि तकनीकी कमेटी ने सरकार को मामला भेजा है, लेकिन आचार संहिता होने के कारण अब यह मामला सरकार की ओर से इलेक्शन कमीशन को भेजा जा रहा है, ताकि इसको नोटिफाई किया जाए और यहां पर पर्यटन से जुड़े हुए लोगों को पैराग्लाइडिंग के माध्यम से फायदा मिल सके. (Paragliding in kullu) (Paragliding in manali)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आज से कुल्लू में मंथन, देश-विदेश से 150 प्रतिनिधि करेंगे शिरकत