कुल्लू: सैंज घाटी के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में चिकित्सक के रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी से मिला. बुधवार को सैंज में आयोजित सांसद स्वास्थ्य मेले के दौरान समिति के सदस्यों ने विधायक से रिक्त पदों को भरने की मांग की है.
समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि विधायक ने जनवरी 2019 में नए चिकित्सकों की भर्ती पर सैंज में चिकित्सक भेजने का वादा किया था लेकिन अभी तक खाली पदों को नही भरा गया है. उन्होंने कहा कि सैंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स के खाली पदों को एक सप्ताह में भरने का विधायक ने वादा किया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि यदि इस बार हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो भविष्य में विधायक के सैंज आगमन पर हर तरह का विरोध होगा.