ETV Bharat / state

पंचायतों में विकास कार्य के लिए उप-प्रधानों को भी दी जाए वित्तीय शक्तियां- उप प्रधान संघ - Demand from the government to give financial powers

जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में शुक्रवार को कुल्लू ब्लाक उप-प्रधान संघ की एक बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में उप-प्रधानों को पंचायत के विकास के लिए वित्तीय शक्तियां देने की सरकार से मांग की गई. बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे संघ सीएम जयराम ठाकुर को भेजेगा.

demand-from-the-government-to-give-financial-powers-to-the-deputy-heads-of-panchayat
फोटो.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 4:01 PM IST

कुल्लू: कुल्लू ब्लाक उप-प्रधान संघ ने उप प्रधानों को भी वित्तीय शक्तियां देने की मांग की है. इसके अलावा पंचायत में प्रधान व सचिव के साथ होने वाली बैठक में भी उनकी मौजूदगी की बात कही गई है, ताकि पंचायत के विकास कार्यों में उप-प्रधान भी अपना अहम योगदान दे सकें. शुक्रवार को जिला मुख्यालय ढालपुर में उप प्रधान संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष सेस राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. इस दौरान एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा जाएगा.

उप-प्रधान संघ के सचिव रिंकु शाह का कहना है कि पंचायतों में कई बार सचिव व पंचायत प्रधान के बीच बैठक आयोजित की जाती है, जबकि इस बैठक में उप-प्रधान को शामिल नहीं किया जाता है. ऐसे में प्रदेश सरकार से यह मांग रखी गई है कि पंचायत के विकास को ध्यान में रखते हुए को उप-प्रधानों को भी इस बैठक में शामिल किया जाए. इसके अलावा पंचायतों में विकास कार्य को लेकर भी उप-प्रधानों को वित्तीय शक्तियां दी जाएं.

रिंकू शाह का कहना है कि पंचायत में कई ऐसे काम होते हैं, जिनके विकास के लिए वित्तीय शक्तियां होनी काफी आवश्यक है. ऐसे में प्रदेश सरकार उप-प्रधानों को भी एक लाख रुपये की वित्तीय शक्तियां प्रदान करें. इसके अलावा उप-प्रधानों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा तो सरकार ने की है. लेकिन अभी तक उन्हें नए मानदेय के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है.

संघ के सचिव का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद भी पंचायती राज्य में मंत्री रह चुके हैं और उन्हें पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों व उप-प्रधानों की इसमें मौजूदगी का एहसास है. उप-प्रधानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें: चंद्रा नदी की खतरनाक लहरों से खेलेंगे सैलानी, राफ्टिंग का ट्रायल रहा सफल

कुल्लू: कुल्लू ब्लाक उप-प्रधान संघ ने उप प्रधानों को भी वित्तीय शक्तियां देने की मांग की है. इसके अलावा पंचायत में प्रधान व सचिव के साथ होने वाली बैठक में भी उनकी मौजूदगी की बात कही गई है, ताकि पंचायत के विकास कार्यों में उप-प्रधान भी अपना अहम योगदान दे सकें. शुक्रवार को जिला मुख्यालय ढालपुर में उप प्रधान संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष सेस राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. इस दौरान एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा जाएगा.

उप-प्रधान संघ के सचिव रिंकु शाह का कहना है कि पंचायतों में कई बार सचिव व पंचायत प्रधान के बीच बैठक आयोजित की जाती है, जबकि इस बैठक में उप-प्रधान को शामिल नहीं किया जाता है. ऐसे में प्रदेश सरकार से यह मांग रखी गई है कि पंचायत के विकास को ध्यान में रखते हुए को उप-प्रधानों को भी इस बैठक में शामिल किया जाए. इसके अलावा पंचायतों में विकास कार्य को लेकर भी उप-प्रधानों को वित्तीय शक्तियां दी जाएं.

रिंकू शाह का कहना है कि पंचायत में कई ऐसे काम होते हैं, जिनके विकास के लिए वित्तीय शक्तियां होनी काफी आवश्यक है. ऐसे में प्रदेश सरकार उप-प्रधानों को भी एक लाख रुपये की वित्तीय शक्तियां प्रदान करें. इसके अलावा उप-प्रधानों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा तो सरकार ने की है. लेकिन अभी तक उन्हें नए मानदेय के अनुसार वेतन नहीं मिल रहा है.

संघ के सचिव का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद भी पंचायती राज्य में मंत्री रह चुके हैं और उन्हें पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों व उप-प्रधानों की इसमें मौजूदगी का एहसास है. उप-प्रधानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें: चंद्रा नदी की खतरनाक लहरों से खेलेंगे सैलानी, राफ्टिंग का ट्रायल रहा सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.