कुल्लू: नगर पंचायत बंजार के वार्ड नंबर 1 में तीर्थन नदी के किनारे अस्थाई डंपिंग साइट में कूड़े को डंप करने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है. बीती देर शाम भी कूड़े को डंप करने के लिए आई जेसीबी के कारण यहां बदबू उठी. इसके कारण साथ लगते गांव कनोली और गटोल के ग्रामीणों ने प्रशासन और नगर पंचायत के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर जमकर हंगामा किया.
स्थिति गंभीर होने पर एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज और नगर पंचायत बंजार के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकल पाया. ग्रामीणों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को कूड़े को डंप न करने और तीर्थन नदी में कूड़ा न रखने की हिदायत दी थी, लेकिन उसके बाद भी नगर पंचायत की ओर से इस साइट पर कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि कूड़े को यहां डंप करने से उठ रही बदबू के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बीमारियों का भी खतरा रहता है. साइट पर अधिक कचरे में बारिश होने से नदी भी प्रदूषित हो रही है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस साइट को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की है ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें - किन्नौर में अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरी पिकअप, 2 लोग लापता