मनाली: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मलाणा में दिल्ली के एक युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान यश गौड़ उम्र 23 साल निवासी करमपुरा, दिल्ली के रूप में हुई है. युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मलाणा में घुमने आया हुआ था.
पुलिस से मिला जानकारी के मुताबिक कुछ युवक मलाणा घूमने आए थे और यहां मलाणा के समीप धार गांव में कैंपिंग कर रहे थे. इस बीच जब रात को इंटरनेट नहीं चल रहा था तो एक युवक यश गौड़ नेट की तलाश में टेंट से बाहर चला गया. जब वो काफी देर तक वापिस नहीं आया तो उसके दोस्तों ने तलाश शुरू की लेकिन अंधेरे में कुछ पता नहीं चल पाया.
उप पुलिस अधीक्षक प्रियांक गुप्ता ने बताया कि युवकों ने यश को ढूंढने के लिए ग्रामीणों की भी मदद ली लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. सुबह होते ही जब दोबारा से तलाश शुरू की गई तो पहाड़ी से करीब 150 मीटर नीचे पत्थरों में उसका शव फंसा हुआ मिला.
पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि युवक की रात के अंधेरे में पांव फिसलने से मौत हुई है. पुलिस की आगामी छानबीन जारी है.