कुल्लू: पार्वती परियोजना के पावर स्टेशन बिहाली में स्थानीय विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना में मजदूरों की छटनी को लेकर चल रहे गतिरोध की वजह से एनएचपीसी के सीएमडी बलराज जोशी से मिला.
बता दें कि विस्थापितों ने सीएमडी बलराज जोशी को विस्थापितों की छंटनी के चलते पेश आ रही दिक्कतों बारे में अवगत करवाया और छंटनी पर रोक लगाने की मांग की.
गौर रहे कि पार्वती पावर स्टेशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत आधा दर्जन मजदूरों की छंटनी की जा रही है, जिसको लेकर पिछले काफी समय से एनएचपीसी व ग्रामीणों में गतिरोध चल रहा है. गतिरोध में तलाड़ा व लारजी के प्रतिनिधि भी शामिल है.
तलाड़ा पंचायत के उपप्रधान बालकृष्ण शर्मा व लारजी पंचायत की प्रधान कांता देवी की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल परियोजना के चेयरमैन से मिला और उन्हें इस समस्या बारे अवगत करवाया. प्रतिनिधिमंडल को चेयरमैन बलराज जोशी ने कहा कि मजदूरों की छंटनी को बंद किया जाएगा और उनकी समस्या का सामाधान किया जाएगा.