कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू की सरवरी नदी से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कुल्लू अस्पताल में पहुंचाया गया है. बता दें कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है और जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी.