कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के डूंखरा में पार्वती नदी से शनिवार को पुलिस की टीम ने एक शव बरामद किया है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर भेज दिया है. वहीं, अब अंदेशा जताया जा रहा है कि यह शव गाजियाबाद के लापता पर्यटक अभिनव मिंगवाल का हो सकता है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम ने भी पर्यटक अभिनव के परिजनों को सूचना दी है, ताकि वे यहां पर आकर शव की शिनाख्त कर सकें.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि पार्वती नदी में एक शव मिला है. यह शव कटागला से करीब 2 किलोमीटर दूर नदी के बीच पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकलवाया और अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना अभिनव के परिजनों को दी. वहीं, एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगामी जांच जारी है. वहीं लापता पर्यटक के परिजनों को भी शिनाख्त के लिए कुल्लू बुलाया गया है.
31 दिसंबर 2022 से है अभिनव मिंगवाल लापता- उत्तर प्रदेश के रहने वाले 27 वर्षीय मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी में मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस, लापता अभिनव के परिजनों को भी बुलाया 31 दिसंबर 2022 से लापता हैं. वह कुल्लू के कसोल में कटागला से शाम के समय न्यू ईयर पार्टी मनाने जंगल की तरफ गया था. बताया जा रहा है कि अभिनव वहां से लौटकर नहीं आया. तय कार्यक्रम के अनुसार उसे 2 जनवरी को वापस अपने घर पहुंचना था, लेकिन 31 दिसंबर की रात डेढ़ बजे से उसका फोन बंद है.
अभिनव मिंगवाल का कोई भी सुराग नहीं लगा हाथ- उसी समय आखिरी बार उसकी परिजनों से बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. बेटे की आस में पिता दिगंबर सिंह मिंगवाल बीते एक महीने से हिमाचल प्रदेश में जंगल की खाक छान रहे हैं. पुलिस, डॉग स्क्वाड और SIT टीमें खाली हाथ हैं. उस रात पार्टी में मौजूद रहे 20 से ज्यादा युवक-युवतियों से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन कुछ पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में लापता अभिनव की तलाश के लिए एसआईटी का गठन, पिता ने जताई अपहरण की आशंका